पौड़ी: पुलिस ने कोटद्वार में साइबर ठगी (online cyber fraud) का शिकार हुए व्यक्ति को 1.18 लाख की धनराशि लौटाई है. साइबर ठग ने ऑनलाइन खरीदारी के दौरान खाते से ये रकम निकाल ली थी. वहीं पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि मिलने पर उसने पुलिस का आभार जताया है.
एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान (SSP Pauri Yashwant Singh Chauhan) ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में कोटद्वार के मयासू गांव निवासी योगम्बर सिंह ने बीते 10 जून को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि 10 जून को ही उन्होंने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदारी की. बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के समय उनके खाते से 1 लाख 18 हजार 56 रुपये काट लिए गए. बताया कि उन्होंने इतनी राशि की खरीददारी नहीं की. इस पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ें-रुड़की: तांत्रिक ने विधवा महिला से ठगे 40 लाख रुपए, केस दर्ज
जिले की साइबर टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए बैंक से संपर्क किया. बैंक द्वारा ऑनलाइन पैसे निकालने की पुष्टि हुई. बैंक ने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से संपर्क करने को कहा. पुलिस के संपर्क करने पर पता चला कि फ्लिपकार्ट ने भी ये राशि नहीं निकाली. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बीच में ही ठगों ने ये राशि निकालने की कोशिश की. गनीमत रही कि तकनीकी कारणों से ये राशि साइबर ठगों के पास नहीं पहुंची.
पढ़ें-साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का निकाला नया तरीका, DGP की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों को भेज रहे मैसेज
पुलिस ने बताया कि ये राशि पीड़ित के खाते से तो कट गई थी, लेकिन साइबर ठग इसे अपने खाते में नहीं जमा नहीं कर पाए. जिससे पुलिस ने पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि महज दस दिनों में ही वापस लौटा दी. वहीं एसएसपी चौहान ने साइबर क्राइम प्रभारी मो. अकरम व उनकी टीम की सराहना की है. साथ ही पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि मिलने पर उसने पुलिस का आभार जताया है.