कोटद्वारः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. कोटद्वार के गोविंद नगर, गाड़ी घाट, लकड़ी पड़ाव, आम पड़ाव में बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वालों पर पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है.
कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे उड़ाए और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस की मानें तो कई लोग सड़कों और गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. अब उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN 2.0: उत्तराखंड के कोरोना रहित जिलों में नहीं मिलेगी राहत, जानिए क्या हुआ बदलाव
वहीं, पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर बाहर निकलने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरों के जरिए चिह्नित किया जाएगा और उनके खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.