पौड़ी: जिले में नशीले पदार्थों और अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए पौड़ी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं. वहीं इसी कड़ी में पुलिस बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 1 जनवरी से 31 अगस्त तक 104 तस्करों को अरेस्ट किया है. साथ ही पुलिस जिले में तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान को जारी रखे हुए हैं.
पढें:ऋषिकेश: नियमों की धज्जियां उड़ा रहा मेयर का वाहन, परिवहन विभाग ने किया ब्लैकलिस्ट
पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी ने बताया कि पुलिस टीम जनपद के सभी मुख्य प्रवेश पॉइंट पर 24 घंटे चैकिंग कर रही है. ताकि कोई भी बाहरी मादक पदार्थ जनपद में न आ सके. ऐसे मार्ग भी है जहां से नशीले पदार्थों के आने की संभावना है. साथ ही पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.
वहीं, पौड़ी में चार नये थाने और एक रिपोर्टिंग चौकी खुलने के बाद अवैध शराब व मादक पदार्थों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी पर भी कार्रवाई की जा रही है. उनका उद्देश्य है कि जनपद में बाहर से आने वाली अवैध शराब को पूरी तरह से रोका जाए.
पढें:फ्री फूड फाउंडेशन की सराहनीय पहल, गरीब मरीजों को मुफ्त मिलेगा लंच
पुलिस के मुताबिक, मादक पदार्थ 1 जनवरी से 31 अगस्त तक का आंकड़ा बताती है कि कुल मामले 20 है. जिसमें 24 आरोपी गिरफ्तर हुआ है. आरोपियों से 330.6 ग्राम चरस, 35.67 ग्राम स्मैक , 255 नशीली गोली और 276.1 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.जिसकी कुल कीमत लगभग 84 हजार आंकी जा रही है.
पढें:हरीश रावत का त्रिवेंद्र सरकार पर कटाक्ष, पूछा- अपने स्टिंग की जांच कब करवाएंगे CM
इसके अलावा मादक पदार्थ मामले में 1 जनवरी से 31 अगस्त तक का आंकड़ा बताती है कि कुल मामले 101 आये, आरोपी 104 गिरफ्तार किया गया. जिसमें 2607 अंग्रेजी शराब और 216 बियर बरामद हुए.जिसकी कुल कीमत लगभग 95 हजार आंकी जा रही है.