ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैराज चीला मार्ग पर 120 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है. हालांकि इस दौरान बाइक सवार दो शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण झूला थाना पुलिस शनिवार सुबह को बैराज चीला मार्ग पर पिडकुल टावर बैंड के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख कुछ दूरी पर रुक गए. शक होने पर पुलिस ने युवकों को चेकिंग के लिए आवाज देकर बुलाया. मगर युवक अपनी बाइक पर हाथ में मौजूद तीन बैग छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने काफी पीछा किया, लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे.
पढ़ें- 10 फरवरी को लापता बुजुर्ग का शव नाले से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
तलाशी लेने पर बैग के अंदर पुलिस को कच्ची शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब तस्करी करने के आरोप में अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दी है. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि बाइक चेचिस नंबर के आधार पर बाइक के मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जिससे पुलिस शराब तस्करी कर रहे युवकों तक पहुंच सके.