पौड़ी: लॉकडाउन के समय में पुलिस प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. पुलिस ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है जो बुजुर्ग हैं और लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर जाने में असमर्थ हैं. उनकी मदद के लिए पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर पूरी मदद कर रहा है. वहीं एक मामला कोटद्वार क्षेत्र का है. यहां रहने वाली महिला अपनी बेटी से मिलने नोएडा गयी थी. लॉकडाउन होने के बाद महिला वही फंस गई और उनके पति जो कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उनकी देखरेख के लिए कोई नहीं है.
बेटी से मिलने नोएडा गई महिला ने कोटद्वार वापस आने की अनुमति लेनी चाही, लेकिन अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद उनकी बेटी विनीता रावत ने ट्वीट करके पौड़ी पुलिस से इस सम्बंध में मदद की गुहार लगाई. ट्वीट देखते ही पौड़ी पुलिस प्रशासन ने विनीता के पिता को घर तक दवाई मुहैया करवाई. वहीं दवाई पहुंचने के बाद विनीता ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की छवि और बेहतर होती जा रही है.
यह भी पढ़ें: अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने में जुटी राज्य सरकार, गुजरात से लौटे 111 युवा घरों के लिए रवाना
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर कहा कि उन्हें ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद उन्होंने दवाई मंगवाकर उनके घर तक पहुंचा दी है. जिससे लॉकडाउन में जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उनकी इसी तरह से आगे भी मदद की जाएगी. वहीं विनीता रावत ने पौड़ी पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए एक और ट्वीट किया है, कि जिस तरह से पौड़ी पुलिस की ओर से उनकी मदद की गई है, वह उनकी हमेशा शुक्रगुजार रहेंगी.