ETV Bharat / state

कोटद्वार: प्रवासियों को लेकर आए चालकों से बदसलूकी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

शनिवार शाम देहरादून से 6 बसे कोटद्वार के लिए रवाना हुई. इन बसों में देहरादून में लॉकडाउन के दौरान फंसे यात्री सवार थे. देर शाम तकरीबन नौ बजे यह बस पौखाल बाजार पहुंची . इस दौरान ग्रामीणों ने बस को रोक लिया और हंगामा करने लगे.

kotdwar
पहाड़ पर आएंगे बाहरी लोग तो फैलाएंगे कोरोना
author img

By

Published : May 3, 2020, 2:47 PM IST

Updated : May 3, 2020, 2:53 PM IST

कोटद्वार: प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर वापस भेज रही है. इसी कड़ी में शनिवार को देहरादून से कोटद्वार के लिए 6 बसे रवाना की गई. इसी दौरान यात्रियों को घर छोड़ने जा रही बसों के चालकों को बंधक बनाकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर अन्य आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार.

बता दें कि शनिवार शाम देहरादून से लॉकडाउन में फंसे यात्रियों को लेकर परिवहन निगम की 6 बसें कोटद्वार पहुंची थी. ग्रास्टनगंज स्थित रामलीला मैदान में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कोटद्वार से इन यात्रियों को प्रशासन ने उनके घरों के लिए रवाना किया था. यात्रियों को घर तक छोड़ने के लिए कोटद्वार से परिवहन निगम कोटद्वार की बसें लगाई गई थी, शाम तकरीबन 7 बजे कोटद्वार से यमकेश्वर मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न गांवों के 21 यात्रियों को लेकर बस यमकेश्वर के लिए रवाना हुई थी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे 500 लोग 25 बसों से पहुंचे पौड़ी, होंगे होम क्‍वारंटाइन

रात तकरीन 9 बजे पौखाल बाजार में कुछ लोगों ने शराब के नशे में बस को रोक दिया ,और बस चालक से गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे पटवारी शिवदत्त नौटियाल ने बीच बचाव में किया, लेकिन लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की. मामला बढ़ता देख पटवारी ने घटना की सूचना तहसीलदार को दी. तहसीलदार डबल सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तहसीलदार और पुलिस टीम के द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वह लोग नहीं मानें, जिस पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान विनोद और सुनील कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे पौड़ी जिले के 140 लोगों की हुई घर वापसी

तहसीलदार डबल सिंह रावत ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान देहरादून से 6 बेस कोटद्वार आई थी, कोटद्वार से अलग-अलग जगह के यात्रियों को अलग-अलग बसों से कोटद्वार से रवाना किया गया था, उनमें से एक बस यमकेश्वर भी गई थी. इस बस को पौखाल में कुछ लोगों के द्वारा रोक दिया गया था. ग्रामीणों को कहना था कि बाहरी लोग पहाड़ पर आकर कोरोना को फैलाएंगे. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, और आठ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसके बाद सभी लोगों को उनके घरों के लिए बस से रवाना कर दिया गया है.

कोटद्वार: प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर वापस भेज रही है. इसी कड़ी में शनिवार को देहरादून से कोटद्वार के लिए 6 बसे रवाना की गई. इसी दौरान यात्रियों को घर छोड़ने जा रही बसों के चालकों को बंधक बनाकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर अन्य आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार.

बता दें कि शनिवार शाम देहरादून से लॉकडाउन में फंसे यात्रियों को लेकर परिवहन निगम की 6 बसें कोटद्वार पहुंची थी. ग्रास्टनगंज स्थित रामलीला मैदान में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कोटद्वार से इन यात्रियों को प्रशासन ने उनके घरों के लिए रवाना किया था. यात्रियों को घर तक छोड़ने के लिए कोटद्वार से परिवहन निगम कोटद्वार की बसें लगाई गई थी, शाम तकरीबन 7 बजे कोटद्वार से यमकेश्वर मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न गांवों के 21 यात्रियों को लेकर बस यमकेश्वर के लिए रवाना हुई थी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे 500 लोग 25 बसों से पहुंचे पौड़ी, होंगे होम क्‍वारंटाइन

रात तकरीन 9 बजे पौखाल बाजार में कुछ लोगों ने शराब के नशे में बस को रोक दिया ,और बस चालक से गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे पटवारी शिवदत्त नौटियाल ने बीच बचाव में किया, लेकिन लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की. मामला बढ़ता देख पटवारी ने घटना की सूचना तहसीलदार को दी. तहसीलदार डबल सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तहसीलदार और पुलिस टीम के द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वह लोग नहीं मानें, जिस पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान विनोद और सुनील कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे पौड़ी जिले के 140 लोगों की हुई घर वापसी

तहसीलदार डबल सिंह रावत ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान देहरादून से 6 बेस कोटद्वार आई थी, कोटद्वार से अलग-अलग जगह के यात्रियों को अलग-अलग बसों से कोटद्वार से रवाना किया गया था, उनमें से एक बस यमकेश्वर भी गई थी. इस बस को पौखाल में कुछ लोगों के द्वारा रोक दिया गया था. ग्रामीणों को कहना था कि बाहरी लोग पहाड़ पर आकर कोरोना को फैलाएंगे. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, और आठ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसके बाद सभी लोगों को उनके घरों के लिए बस से रवाना कर दिया गया है.

Last Updated : May 3, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.