श्रीनगर: एक बार फिर पौड़ी जनपद पुलिस को स्मैक तस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को अपनी हिरासत में लिया है. दोनों के पास से 30 ग्राम स्मैक मिली है. दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई कर रही है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान की गई है.
रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा स्मैक तस्करों को: पुलिस कोटद्वार के विभिन्न इलाकों में इन दिनों चेकिंग अभियान चला रही है. और कई बार स्मैक तस्करों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस चैकिंग के दौरान तस्कर आशीष के कब्जे से 16.40 ग्राम स्मैक, अमन सिंह रावत के कब्जे से 14.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इन दोनों के खिलाफ कोटद्वार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें- बमोथ गांव से लापता महिला का शव श्रीनगर में मिला, परिजनों ने की शिनाख्त
वहीं बात अगर पिछले 6 महीने की करें तो पौड़ी पुलिस द्वारा एनडीपीएस यानि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट में 37 अभियोग पंजीकृत कर 41 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. जिनसे 203.49 ग्राम स्मैक, 2 किलो 612 ग्राम चरस एवं 114 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 23,07,500 बताई जा रही है.
वहीं जनपद की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि आगे भी जनपद के विभिन्न थानों, चौकियों और कोतवालियों में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस की नजर पर तरह के नशा तस्कर पर है. पकडे़े जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.