श्रीनगर: प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में स्मैक तस्करी का जाल काफी तेजी फैल रहा है. कारोबारी इसके लिए स्थानीय युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी कड़ी में पुलिस ने श्रीनगर के ग्राम बंदरखंड गौचर के रहने वाले एक युवक को 4.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 हजार रुपए है.
दरअसल धारी देवी पुलिस चौकी के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीरज कनवासी नाम के व्यक्ति को स्मैक के साथ धर दबोचा और उसे पकड़ कर कोतवाली श्रीनगर ले आई.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: वन विभाग के खिलाफ ठेकेदारों का आंदोलन खत्म
वहीं, SSI रणवीर रौतेला ने बताया कि युवक के पास से 4.74 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. रौतेला ने बताया कि ये इस हफ्ते की दूसरी घटना है, जब स्मैक तस्करी से जुड़े युवक की गिरफ्तारी हुई है.