लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मुख्य आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है.
बता दें कि महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि गांव के ही एक युवक से करीब साल भर पहले उसका संपर्क हुआ था. शारीरिक संबंध के दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद में महिला ने संबंध समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन आरोपित युवक ने अपने एक साथी के साथ मिल कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. आरोपी ने महिला से पैसे और जेवर भी लिए और एक हफ्ते पहले उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
पढ़ें: युवाओं ने की पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने की मांग, नगर पंचायत को भेजा पत्र
वहीं, कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आरोपी ईतेश और उसके साथी अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. मुख्य आरोपी ईतश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.