पौड़ीः थलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नवजात को गदेरे में फेंकने के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
गौर हो कि बीते 14 जून को थलीसैंण क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में डाटपुल के नीचे गदेरे में एक दिन की नवजात बच्ची मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया था. 22 जून को पुलिस ने नवजात को फेंके जाने के मामले में प्रसूता की पहचान करते हुए नवजात को असुरक्षित छोड़ने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ेंः थलीसैंण में नवजात को छोड़ने वाली प्रसूता की हुई पहचान, नाबालिग के साथ हुआ था दुष्कर्म
थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रसूता के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया था. नाबालिग प्रसूता को कन्या बाल संप्रेक्षण गृह कोटद्वार भेज दिया है. अब पुलिस ने मामले में दुष्कर्म के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडाउन की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है.