श्रीनगरः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. जबकि, कोरोना संदिग्धों पर भी पैनी जर रखी जा रही है. पुलिस ने देवप्रयाग में बस स्टेशन, शांति बाजार समेत तहसील परिसर तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने जरूरी दुकानें खोलने की अनुमति भी दी. जबकि, कीमत को लेकर व्यापारियों ने अपनी पीड़ा भी बताई.
एसआई विपिन कुमार ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए निर्धारित समय पर ही निकलें. लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता और बाइक चलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसआई ने महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश के लिए राहत भरी खबर, बीते 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं आया
वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि ऋषिकेश से ज्यादा मूल्य पर सामान रिटेलरों को दिया जा रहा है. इस कारण उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ रही है. कीमत को लेकर ग्राहक शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारी कैसे निर्धारित मूल्य पर खाद्य सामग्री वितरित करें.
रिटेलरों ने कहा कि बड़े व्यापारी पर्चे पर कम रुपये लिख रहे हैं, जबकि ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. ऐसा ही हाल रहा तो वे अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर होंगे. वहीं, तहसीलदार कठैत का कहना है कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है.