ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अलर्ट पर पुलिस, खाद्यान्न की कीमतों को लेकर व्यापारियों ने बताई अपनी पीड़ा - कीमत में बढोत्तरी

लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है. साथ ही बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. वहीं, सामानों की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर व्यापारियों ने अपनी समस्या भी रखी.

srinagar corona lockdown news
श्रीनगर पुलिस लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 9:21 AM IST

श्रीनगरः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. जबकि, कोरोना संदिग्धों पर भी पैनी जर रखी जा रही है. पुलिस ने देवप्रयाग में बस स्टेशन, शांति बाजार समेत तहसील परिसर तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने जरूरी दुकानें खोलने की अनुमति भी दी. जबकि, कीमत को लेकर व्यापारियों ने अपनी पीड़ा भी बताई.

खाद्यान्न की कीमतों को लेकर व्यापारियों ने बताई अपनी पीड़ा.

एसआई विपिन कुमार ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए निर्धारित समय पर ही निकलें. लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता और बाइक चलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसआई ने महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश के लिए राहत भरी खबर, बीते 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं आया

वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि ऋषिकेश से ज्यादा मूल्य पर सामान रिटेलरों को दिया जा रहा है. इस कारण उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ रही है. कीमत को लेकर ग्राहक शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारी कैसे निर्धारित मूल्य पर खाद्य सामग्री वितरित करें.

रिटेलरों ने कहा कि बड़े व्यापारी पर्चे पर कम रुपये लिख रहे हैं, जबकि ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. ऐसा ही हाल रहा तो वे अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर होंगे. वहीं, तहसीलदार कठैत का कहना है कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है.

श्रीनगरः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. जबकि, कोरोना संदिग्धों पर भी पैनी जर रखी जा रही है. पुलिस ने देवप्रयाग में बस स्टेशन, शांति बाजार समेत तहसील परिसर तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने जरूरी दुकानें खोलने की अनुमति भी दी. जबकि, कीमत को लेकर व्यापारियों ने अपनी पीड़ा भी बताई.

खाद्यान्न की कीमतों को लेकर व्यापारियों ने बताई अपनी पीड़ा.

एसआई विपिन कुमार ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए निर्धारित समय पर ही निकलें. लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता और बाइक चलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसआई ने महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश के लिए राहत भरी खबर, बीते 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं आया

वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि ऋषिकेश से ज्यादा मूल्य पर सामान रिटेलरों को दिया जा रहा है. इस कारण उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ रही है. कीमत को लेकर ग्राहक शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारी कैसे निर्धारित मूल्य पर खाद्य सामग्री वितरित करें.

रिटेलरों ने कहा कि बड़े व्यापारी पर्चे पर कम रुपये लिख रहे हैं, जबकि ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. ऐसा ही हाल रहा तो वे अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर होंगे. वहीं, तहसीलदार कठैत का कहना है कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.