ETV Bharat / state

रुड़की कांड के बाद छापेमारी का सिलसिला जारी, अवैध शराब की कई भट्ठियां नष्ट, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 13, 2019, 8:59 AM IST

रुड़की कांड के बाद छापेमारी का सिलसिला जारी, अवैध शराब की कई भट्ठियां नष्ट. पुलिस ने थलीसैंण और पौड़ी बस अड्डे के पास से दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पौड़ी शराब के खिलाफ कार्रवाई

पौड़ीः रुड़की जहरीली शराब कांड में हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस हर तरफ अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई में जुटी है. पौड़ी जिले में भी पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने नगर और यूपी सीमा से लगे क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने थलीसैंण और पौड़ी बस अड्डे के पास से दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


बता दें कि बीते गुरुवार रात को रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से 100 से ज्यादा मौतें हो गई थीं. जिसके बाद से ही अभी तक मौत का सिलसिला जारी है. अब तक सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है. इस घटना के बाद से कई गांवों में हाहाकार मचा हुआ है.

undefined


इस घटना के बाद पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सीमा पर पड़ने वाले मुख्य स्थानों को चिन्हित कर चेकिंग अभियान चलाया है. इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने थलीसैंण में 60 पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी स्थानों पर छापेमारी कर कच्ची शराब को कब्जे में लेकर भट्ठियां ध्वस्त की. वहीं, पौड़ी बस अड्डे के पास से 2 पेटी अवैध शराब के साथ एक अन्य व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बीते 11 फरवरी को भी पुलिस ने कोटद्वार में 78 पव्वे अवैध शराब पकड़ी थी.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थलीसैंण में पकड़ा गया युवक का नाम अरुण पाल सिंह है. वो सुखाई को रहने वाला है. साथ ही बताया कि दूसरे व्यक्ति का नाम विपिन सिंह (28) है. वो पौड़ी का रहने वाला है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए चेकिंग अभियान रोजाना चलाना होगा. साथ ही कहा कि नशे के कारोबारियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर कच्ची शराब, अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

undefined

पौड़ीः रुड़की जहरीली शराब कांड में हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस हर तरफ अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई में जुटी है. पौड़ी जिले में भी पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने नगर और यूपी सीमा से लगे क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने थलीसैंण और पौड़ी बस अड्डे के पास से दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


बता दें कि बीते गुरुवार रात को रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से 100 से ज्यादा मौतें हो गई थीं. जिसके बाद से ही अभी तक मौत का सिलसिला जारी है. अब तक सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है. इस घटना के बाद से कई गांवों में हाहाकार मचा हुआ है.

undefined


इस घटना के बाद पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सीमा पर पड़ने वाले मुख्य स्थानों को चिन्हित कर चेकिंग अभियान चलाया है. इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने थलीसैंण में 60 पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी स्थानों पर छापेमारी कर कच्ची शराब को कब्जे में लेकर भट्ठियां ध्वस्त की. वहीं, पौड़ी बस अड्डे के पास से 2 पेटी अवैध शराब के साथ एक अन्य व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बीते 11 फरवरी को भी पुलिस ने कोटद्वार में 78 पव्वे अवैध शराब पकड़ी थी.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थलीसैंण में पकड़ा गया युवक का नाम अरुण पाल सिंह है. वो सुखाई को रहने वाला है. साथ ही बताया कि दूसरे व्यक्ति का नाम विपिन सिंह (28) है. वो पौड़ी का रहने वाला है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए चेकिंग अभियान रोजाना चलाना होगा. साथ ही कहा कि नशे के कारोबारियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर कच्ची शराब, अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

undefined
एंकर- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शराब पीने से लगभग 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जिससे कई मासूम लोगों का घर बेघर हो गया जहरीली और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पौड़ी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने लंबे समय से कमर कसी हुई है। वही इस इस घटना के बाद अभियान पर तेजी से काम करते हुए रोजाना बड़ी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ा जा रहा है जिसमें की आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण में 60 पव्वों  के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया वही पौड़ी के बस अड्डे के समीप 2 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है।


वीओ 01- जनपद पौड़ी को नशा मुक्त रखने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया जा रहे हैं जिसके तहत समय-समय पर अवैध शराब पकड़ी भी जा रही है लेकिन कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में जिस तरह से जहरीली शराब पीने से काफी लोगों की मौत हो गई थी जो कि बड़ा ही दुख का विषय है। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद पौड़ी के सीमा पर पड़ने वाले मुख्य जगहों को चिन्हित कर चेकिंग अभियान शुरू करवा दिया है जिसके चलते कच्ची शराब अवैध शराब नशे के धंधों को पूर्ण तरह समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते 11 फरवरी को पौड़ी के कोटद्वार में 78 पव्वे अवैध शराब पकड़ी गई जनपद पौड़ी की सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां पर कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा है वहां छापेमारी कर कच्ची शराब को कब्जे में लेकर भटियां ध्वस्त कर दी गई है।

वीओ 02- पौड़ी के थलीसैंड में अरुण पाल सिंह निवासी सुखाई से चेकिंग के दौरान 60 पव्वे बरामद किए गए वहीं पौड़ी में भी विपिन सिंह उम्र 28 साल निवासी पौड़ी गढ़वाल से लगभग 2 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने बताया कि  जनपद पौड़ी को पूर्ण तरह नशा मुक्त बनाना है तो रोजाना ही यह अभियान चलाया होगा इसे अभियान नही रोज की चेकिंग की तरह लिया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी थाना अद्यक्षो को निर्देशित किया है कि नशे के व्यपारियो को बिल्कुल न बक्शा जाय।  जनपद पौड़ी  में बनने वाली कच्ची शराब , यहां बिकने वाली अवैध शराब और नशे के कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए इन्हें हिराशत में लिया जाय और नशे के धंदो पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाय। 
बाईट- दलीप सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.