पौड़ी: सत्याखाल-देलहचैरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए दो साल पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया था. जिसका पीएमओ कार्यालय से अब जवाब आया है. दरअसल, इस मोटर मार्ग की शिकायत को लेकर ग्रामीण कई बार लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे. मगर इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम न मिलने के बाद ग्रामीणों ने पीएमओ को इस बारे में अवगत करवाया. जिसके दो साल बाद पीएमओ कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है.
पीएमओ कार्यालय से प्राप्त पत्र में कहा गया है कि जल्द से जल्द इस सड़क का सुधारीकरण किया जाएगा. वहीं लोक निर्माण विभाग की ओर से बताया गया है कि इस सड़क के सुधारीकरण के लिए दो बार निविदा निकाली जा चुकी है, लेकिन कोई आवेदन न मिलने के कारण काम की शुरुआत नहीं हो पाई है.
पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर दिखी सैन्य ताकत, भारतीय लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान
ग्रामीण भास्कर बहुगुणा ने बताया इस मोटर मार्ग पर रोजाना 70 से अधिक गाड़ियों की आवाजाही होती है. केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत होने के बाद यहां वाहनों की आवाजाही और बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया दो साल पहले प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गये पत्र में सड़क के सुधारीकरण की मांग की गई थी. जिसके जवाब में पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें कहा गया कि इस सड़क को 4 किलोमीटर लोक निर्माण विभाग, पौड़ी और 4 किलोमीटर श्रीनगर डिवीजन बनाएगी.
पढ़ें- श्रीनगर: अलकनंदा नदी के बीच में फंसा बुजुर्ग, जल पुलिस बनी 'देवदूत'
अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि इस सड़क के लिए दो बार निविदा भी निकाली गई है. मगर किसी ने भी इसके लिए आवेदन नहीं किया. जिसके कारण काम अभी तक लंबित पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि बरसात के बाद इस सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा.