श्रीनगरः एनआईटी उत्तराखंड के 86 छात्र छात्रों का प्लेसमेंट बहुराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ है. इस साल प्लेसमेंट का औसत पैकेज 6 लाख से बढ़कर 9 लाख हुआ है. जिसमें औसतन पैकेज से लगभग 35 प्रतिशत अधिक वृद्धि हुई है. एनआईटी के डायरेक्टर ललित मोहन अवस्थी ने बताया कि एनआईटी के 86 छात्रों का चयन हो चुका है. जिसमें सौम्य अग्रवाल का एडोब कंपनी में 34 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है.
उन्होंने बताया कि पिछल 2 हफ्तों में 8 छात्रों का 14 लाख के पैकेज पर चयन हुआ है. जबकि 13 छात्रों का 5 से 6 लाख रुपये के बीच चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रशिक्षु के लिए 35 छात्रों का चयन हो चुका है, जिसमें अधिकतम पैकेज वेदांत ममगाईं का 2.62 लाख प्रतिमाह में हुआ है. इसके साथ ही दीपांशु तनेजा का एक कंपनी में 1 लाख रुपये प्रति माह के लिए चयन हुआ है.
ये भी पढ़ेंः स्वरोजगार के लिए लोन लेने का अच्छा मौका, जिला उद्योग केंद्र ने मांगे आवेदन, ₹25 लाख तक मिलेगा लोन
NIT निदेशक ने बताया कि भविष्य में समय-समय पर छात्रों को करियर संबंधी काउंसलिंग करवाने और स्टार्टअप जैसी गतिविधियों पर भी जोर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एनआईटी श्रीनगर में राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के तहत व्यवहारिक प्रशिक्षण जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों को महत्ता दी जा रही है. ताकि एनआईटी में श्रमशक्ति नियुक्ति को बढ़ाना और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठन को संस्थान से जोड़ने का काम हो सके.