श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand ) के छात्रों का जलवा इस वर्ष भी अच्छी प्लेसमेंट पाने कायम रहा रहा. इस साल संस्थान के 30 होनहार छात्रों का चयन देश विदेश की नामी कंपनियों में हुआ है. संस्थान की मानें तो इस वर्ष हुए प्लेसमेंट में छात्रों का सालाना वेतन दोगुना होते हुए 18 लाख रुपये पहुंच गया है.
वर्तमान शैक्षिणक सत्र (2022-23) के प्लेसमेंट गतिविधियों के प्रथम चरण में अब तक 30 छात्रों का चयन (Placement of 30 students in Srinagar NIT) हुआ है. ये सभी छात्र बीटेक प्रोग्राम के 7वें सेमेस्टर में अध्ययनरत थे. इस साल संयम जैन बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग (ईसीई) के छात्र को 21 लाख रूपये प्रतिवर्ष पैकेज के साथ थॉटस्पॉट कंपनी ने चुना है. कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र दीपांशु तनेजा, शिवम बिंदल और सचिन शाह को 19 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ सी-डॉट कंपनी में चयनित किया है.
पढे़ं- ऋषिकेश के पास गहरी खाई में गिरी कार, 19 साल की लड़की की मौत, तीन साथी घायल
अनुज सक्सेना और उज्जवल कुमार का चयन 18 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ फेनाटिक्स कंपनी में हुआ. पूर्वी गोयल, अनुपम पंवार, दीपक गर्ग और अंकित कुमार का चयन 18 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ पब्लिक्स सैपियन्ट कंपनी में हुआ. सचिन शाह का चयन 18 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ टोर्कोई कंपनी में भी हुआ है. इस प्रकार पूर्वी गोयल, अनुपम और सचिन शाह को ओरेकल ओर यूनिकॉमर्स में 10 लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक पैकेज के साथ एक से अधिक बार प्लेसमेंट का ऑफर मिला है.
पढे़ं- उत्तराखंड में साल दर साल बढ़ रहा विदेशी अपराधियों का ग्राफ,आंकड़ों से समझिए हालात
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग (ईसीई) की छात्रा दुदेकुला रेशमा का चयन टोर्काेई कंपनी में 18 लाख रूपये प्रतिवर्ष के साथ हुआ है. इसके अलावा अभिनव भटनागर का चयन 14.5 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर सैमसंग आरएंडडी कम्पनी और याष्वी वर्मा का चयन 7.2 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर सैमसंग इंजीनियरिंग कम्पनी में हुआ है.