ETV Bharat / state

पौड़ी: स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज, पलायन को लेकर होगी विशेष चर्चा

author img

By

Published : Jun 25, 2019, 6:05 PM IST

स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर गोष्ठी के दौरान विशेष चर्चा की जाएगी. गढ़वाल मंडल के कमिश्नर डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि सर्वे के अनुसार पहाड़ों से रोजगार के कारण लोगों ने मैदानी क्षेत्रों की ओर पलायन किया है. आगामी स्वर्ण जयंती के दौरान पलायन के मुख्य कारणों और उसे रोकने के सुझावों पर चर्चा की जाएगी.

गढ़वाल मंडल के 50 साल पूरे

पौड़ी: गढ़वाल मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर पौड़ी में स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज हो गया. समारोह 25 जून से 29 जून तक मनाया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मैराथन और माउंटेन बाइकिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन के मुख्य कारणों और पलायन पर काम कर रहे लोगों को यहां पर गोष्ठी के लिए बुलाया जाएगा. पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक भी की जाएगी.

पढ़ें- लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 से अधिक वाहन सीज

उत्तराखंड बनने के बाद लगातार खाली हो रहे पहाड़ आज सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं. पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई कार्यक्रम चलाए, लेकिन आजतक उनका कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिला. गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन पौड़ी से ही हुआ है.

स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर गोष्ठी के दौरान विशेष चर्चा की जाएगी. गढ़वाल मंडल के कमिश्नर डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि सर्वे के अनुसार पहाड़ों से रोजगार के कारण लोगों ने मैदानी क्षेत्रों की ओर पलायन किया है. आगामी स्वर्ण जयंती के दौरान पलायन के मुख्य कारणों और उसे रोकने के सुझावों पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- सैलानी प्रकृति की नेमत को देखने दूर-दूर से पहुंच रहे सरोवर नगरी, व्यवसायियों के खिले चेहरे

वरिष्ठ पत्रकार गणेश कुकशाल का कहना है कि स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर जरूर चर्चा होनी चाहिए. चर्चा में जो भी सुझाव आए उन्हें 29 जून को कैबिनेट में पेश किया जाए. पलायन को रोकने का ये एक अच्छा मौका है. यहां की समस्याओं और निवारण को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा.

पौड़ी: गढ़वाल मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर पौड़ी में स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज हो गया. समारोह 25 जून से 29 जून तक मनाया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मैराथन और माउंटेन बाइकिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन के मुख्य कारणों और पलायन पर काम कर रहे लोगों को यहां पर गोष्ठी के लिए बुलाया जाएगा. पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक भी की जाएगी.

पढ़ें- लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 से अधिक वाहन सीज

उत्तराखंड बनने के बाद लगातार खाली हो रहे पहाड़ आज सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं. पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई कार्यक्रम चलाए, लेकिन आजतक उनका कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिला. गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन पौड़ी से ही हुआ है.

स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर गोष्ठी के दौरान विशेष चर्चा की जाएगी. गढ़वाल मंडल के कमिश्नर डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि सर्वे के अनुसार पहाड़ों से रोजगार के कारण लोगों ने मैदानी क्षेत्रों की ओर पलायन किया है. आगामी स्वर्ण जयंती के दौरान पलायन के मुख्य कारणों और उसे रोकने के सुझावों पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- सैलानी प्रकृति की नेमत को देखने दूर-दूर से पहुंच रहे सरोवर नगरी, व्यवसायियों के खिले चेहरे

वरिष्ठ पत्रकार गणेश कुकशाल का कहना है कि स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर जरूर चर्चा होनी चाहिए. चर्चा में जो भी सुझाव आए उन्हें 29 जून को कैबिनेट में पेश किया जाए. पलायन को रोकने का ये एक अच्छा मौका है. यहां की समस्याओं और निवारण को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा.

Intro:गढ़वाल मंडल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पौड़ी में स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है जो कि 25 जून से 29 जून तक मनाया जाएगा जिसमें की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ मैराथन और माउंटेन बाइकिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पहाड़ में लगातार हो रहे पलायन के मुख्य कारणों और पलायन पर काम कर रहे लोगों को यहां पर गोष्ठी के लिए बुलाया जाएगा। मूलभूत सुविधाओं के अभाव से लगातार खाली हो रहे पहाड़ों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की बैठक आयोजित की जाएगी।


Body: उत्तराखंड बनने के बाद लगातार खाली हो रहे पहाड़ आज सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं लगातार पलायन पर हो रहे चिंतन और चर्चा के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल पा रहे है। गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन पौड़ी गढ़वाल से ही हुआ है वहीं आगामी स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर गोष्ठी के दौरान विशेष चर्चा की जाएगी। गढ़वाल मंडल के कमिश्नर डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि सर्वे के अनुसार पहाड़ो से रोजगार के कारण लोगों ने मैदानी क्षेत्रों की ओर पलायन किया है और आगामी स्वर्ण जयंती के दौरान पलायन के मुख्य कारणों और पलायन पर अंकुश लगाने के लिए सुझावों पर चर्चा की जाएगी।
बाईट-डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम (कमिश्नर गढ़वाल)


Conclusion:वरिष्ठ पत्रकार गणेश कुकशाल बताते हैं कि स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में पहाड़ की पीड़ा पलायन पर चर्चा की जानी है जो भी कारण यह सुझाव इस चर्चा पर निकल कर आएंगे उन्हें 29 जून को होने वाली कैबिनेट में पेश किया जाएगा पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए एक बेहतर मौका है कि यहां की समस्याओं और निवारण को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा और उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह से तेजी से बाहर खाली होते जा रहे हैं उन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कोई बेहतर कदम उठाएं।
बाईट-गणेश कुकशाल (वरिष्ठ पत्रकार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.