पौड़ी: गढ़वाल मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर पौड़ी में स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज हो गया. समारोह 25 जून से 29 जून तक मनाया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मैराथन और माउंटेन बाइकिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन के मुख्य कारणों और पलायन पर काम कर रहे लोगों को यहां पर गोष्ठी के लिए बुलाया जाएगा. पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक भी की जाएगी.
पढ़ें- लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 से अधिक वाहन सीज
उत्तराखंड बनने के बाद लगातार खाली हो रहे पहाड़ आज सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं. पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई कार्यक्रम चलाए, लेकिन आजतक उनका कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिला. गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन पौड़ी से ही हुआ है.
स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर गोष्ठी के दौरान विशेष चर्चा की जाएगी. गढ़वाल मंडल के कमिश्नर डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि सर्वे के अनुसार पहाड़ों से रोजगार के कारण लोगों ने मैदानी क्षेत्रों की ओर पलायन किया है. आगामी स्वर्ण जयंती के दौरान पलायन के मुख्य कारणों और उसे रोकने के सुझावों पर चर्चा की जाएगी.
पढ़ें- सैलानी प्रकृति की नेमत को देखने दूर-दूर से पहुंच रहे सरोवर नगरी, व्यवसायियों के खिले चेहरे
वरिष्ठ पत्रकार गणेश कुकशाल का कहना है कि स्वर्ण जयंती समारोह में पलायन पर जरूर चर्चा होनी चाहिए. चर्चा में जो भी सुझाव आए उन्हें 29 जून को कैबिनेट में पेश किया जाए. पलायन को रोकने का ये एक अच्छा मौका है. यहां की समस्याओं और निवारण को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा.