पौड़ी: श्रीनगर मोटर मार्ग पर प्रेमनगर के पास बीते देर शाम फिर गुलदार ने दोपहिया वाहन चालक पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्तीय कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल का उपचार किया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया था. लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
पौड़ी के ग्राम कोला कंडी निवासी 46 वर्षीय जितेंद्र बीते देर शाम दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी प्रेमनगर के पास गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में उनके पैरों में चोटें आई हैं. वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं, स्थानीय निवासी मधु खुगशाल ने बताया कि अभी 15 दिन पहले ही इसी तरह की घटना हुई थी. लेकिन वन विभाग की उदासीनता से लोगों में गुलदार की दहशत बनी हुई है. वहीं गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है.
ये भी पढ़ें: विश्व वन्यजीव दिवस : वनों पर निर्भर करोड़ों की आजीविका, जरूरी है संरक्षण
मधू ने बताया कि पौड़ी से श्रीनगर जाने वाले मोटर मार्ग पर लोग देर रात तक दोपहिया वाहन से आवाजाही करते हैं. इस दौरान गुलदार बार-बार वाहन चालकों पर हमला कर रहा है, जिससे वाहन चालक बुरी तरह घायल हो जाते हैं. वहीं, इस रास्ते से गुजरने वालों लोगों में गुलदार की दहशत साफ देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि अब जिलाधिकारी से गुलदार के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग की जाएगी.