कोटद्वार: नगर के व्यस्त रोडों पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे बाजारों में खरीदारी करने को पहुंचने वाले लोगों से लेकर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं लोगों में आए दिन जाम के झाम में फंसने से खासा रोष है. आलम यह है कि तमाम कवायद के बावजूद भी बद्रीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग, गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, देवी रोड, नजीबाबाद रोड, झंडाचौक, लालबत्ती चौराह पर जाम लगना आम बात हो गई है.
शहर में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़कों पर खुलेआम नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े किये जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था को ठीक करने में नाकामयाब सबित हो रहा है. वहीं, कुछ समय पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी ने एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की कोटद्वार में नियुक्त किया था. लेकिन ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी शहर के ट्रैफिक का भार नहीं उठा पा रहा है. जबकि पुलिस मुख्यालय से पूर्व में एक वाहन भी उपलब्ध कराया है, जिससे जाम की स्थिति से निपटा जा सकें. लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने इस वाहन को भी शोपीस बना दिया है.
पढ़ें:कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी पुलिस की तीन यूनिटें, एसडीआरएफ DIG ने संभाली कमान
वहीं, सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी और ट्रैफिक इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.