श्रीनगर: नगर पालिका श्रीनगर में बीते दो माह से अधिशासी अभियंता के न आने से नगर क्षेत्र के विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है. नगर में कोई भी विकास कार्य समय पर नहीं हो पा रहे है. वहीं आवश्यक बैठकों से भी नगर पालिका के ईओ नदारद दिख रहे हैं. जिसे लेकर नगर पालिका के कुछ सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष से लिखित रूप में शिकायत की है.
मामले में नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी का कहना है कि अधिशासी अभियंता के उपस्थित न होने से नगर पालिका के कई कार्य रुके पड़े हैं. कई बार कहने के बाद भी वे नगर पालिका श्रीनगर नहीं पहुंच रहे है. ऐसे में उन्हें कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया नगर पालिका श्रीनगर द्वारा की जाएगी.
पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा, CM धामी और केंद्रीय मंत्री भट्ट ने किया स्वागत
उन्होंने कहा कि जब से ईओ की नियुक्ति नगर पालिका श्रीनगर में हुई है. तब से वो नदारद है. इस संबंध में शासन से शिकायत की गई है. उन्होंने शासन से नए ईओ की नियुक्ति की मांग की है.