ETV Bharat / state

कोटद्वार: घांगली-सदना-मठाली मोटरमार्ग बदहाल, ग्रामीण बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं - कोटद्वार सड़क का डामरीकरण

लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि 18 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ है. गुस्साए लोगों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं.

Kotdwar Latest News
Kotdwar Latest News
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:56 PM IST

कोटद्वार: लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग का बुरा हाल है. साल 2002 में इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की कटिंग कर छोड़ दिया था. 18 साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.

सड़क के डामरीकरण को लेकर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन.

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नारे लगाए कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. वहीं, कहा कि एक महीने में घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ, तो जनता को साथ लेकर लैंसडौन तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सरकार की होगी.

Kotdwar Latest News
घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग बदहाल.

स्थानीय निवासी रवि शंकर चौहान का कहना है कि यह जनता की सहूलियत का सवाल है. सड़क की हालत बहुत खराब है. सड़क के डामरीकरण के लिए शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस संबंध में जनप्रतिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसको लेकर स्थानीय जनता ने धरना-प्रदर्शन किया है, ताकि रोड की दुर्दशा में सुधार हो सके.

पढ़ें- अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

वहीं, हयात सिंह बिष्ट का कहना है कि रात को अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है, तो उसे इस रोड से हॉस्पिटल तक पहुंचाना बहुत मुश्किल होता है. पूर्व में भी एक युवक हॉस्पिटल ले जाते हुए कार में ही मर गया था.

इस संबंध में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला का कहना है कि पिछले 9 सालों से यहां विधायक दिलीप रावत हैं. दिलीप रावत के कार्यकाल में यहां कोई काम नहीं हुआ है. इस मोटर मार्ग पर लगभग 25 गांव है, जिसमें तीन हजार के लगभग लोग निवास करते हैं. सड़क खराब होने के कारण सब लोग परेशान हैं. इस सड़क पर वाहन चलना तो बहुत दूर की बात है पैदल चलना ही मुश्किल है. उन्होंने राज्य सरकार को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर एक महीने के अंदर सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ, तो जनता को साथ लेकर लैंसडौन तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

कोटद्वार: लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग का बुरा हाल है. साल 2002 में इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की कटिंग कर छोड़ दिया था. 18 साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.

सड़क के डामरीकरण को लेकर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन.

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नारे लगाए कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. वहीं, कहा कि एक महीने में घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ, तो जनता को साथ लेकर लैंसडौन तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सरकार की होगी.

Kotdwar Latest News
घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग बदहाल.

स्थानीय निवासी रवि शंकर चौहान का कहना है कि यह जनता की सहूलियत का सवाल है. सड़क की हालत बहुत खराब है. सड़क के डामरीकरण के लिए शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस संबंध में जनप्रतिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसको लेकर स्थानीय जनता ने धरना-प्रदर्शन किया है, ताकि रोड की दुर्दशा में सुधार हो सके.

पढ़ें- अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

वहीं, हयात सिंह बिष्ट का कहना है कि रात को अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है, तो उसे इस रोड से हॉस्पिटल तक पहुंचाना बहुत मुश्किल होता है. पूर्व में भी एक युवक हॉस्पिटल ले जाते हुए कार में ही मर गया था.

इस संबंध में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला का कहना है कि पिछले 9 सालों से यहां विधायक दिलीप रावत हैं. दिलीप रावत के कार्यकाल में यहां कोई काम नहीं हुआ है. इस मोटर मार्ग पर लगभग 25 गांव है, जिसमें तीन हजार के लगभग लोग निवास करते हैं. सड़क खराब होने के कारण सब लोग परेशान हैं. इस सड़क पर वाहन चलना तो बहुत दूर की बात है पैदल चलना ही मुश्किल है. उन्होंने राज्य सरकार को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर एक महीने के अंदर सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ, तो जनता को साथ लेकर लैंसडौन तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.