पौड़ी: जिले के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी समस्याओं को लेकर जूझना पड़ रहा है. यहां तक कि इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के चलते लोगों को सस्ते गल्ले की राशन के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है. द्वारीखाल ब्लॉक की बीडीसी बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने सदन के समक्ष इन समस्याओं को रखा. वहीं ब्लॉक प्रमुख ने जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने को कहा.
ब्लॉक मुख्यालय द्वारीखाल के पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल स्व. बिपिन रावत सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने सरकारी सस्ते गल्ले की राशन वितरण प्रणाली में आ रही दिक्कतों को लेकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. कहा कि जब ग्रामीण ग्रेन डीलर से राशन लेने जाते हैं तो उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिंट कंप्यूटर लेता ही नहीं है. कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण घंटों उपभोक्ताओं का समय खराब होता है. कई बार तो उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ता है. जिस पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने सदन में पूर्ति विभाग को खरी खोटी सुनाई. वहीं ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने जिला पूर्ति अधिकारी को शीघ्र ही समस्या के निस्तारण करने को कहा.
पढ़ें-परिवहन सचिव का हल्द्वानी और रुद्रपुर दौरा, आरटीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
इसके अलावा बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क, बाल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी गहमागहमी हुई. जनप्रतिनिधियों ने सदन में सरकारी सिस्टम पर जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि ब्लॉक में लोनिवि और पीएमजीएसवाई की सड़कों की हालत बेहद जर्जर है. इन सड़कों पर कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती हैं. कहा कि कई जगहों पर तो मोटर मार्गों पर मलबा आने से आवाजाही ही ठप हो जा रही है. जनप्रतिनिधियों ने सड़कों की जर्जर स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई. जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई को अप्रैल माह तक ब्लॉक की सड़क, पेयजल और विद्युत संबंधी समस्याओं निस्तारण करने को कहा. वहीं बैठक में प्रशासन की ओर से जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तय समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये.