कोटद्वार: पौड़ी के कोटद्वार क्षेत्र स्थित स्नेह इलाके में घनी आबादी के बीच RBM भंडारण किया गया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वहां से RBM भंडारण को तत्काल हटाने की मांग की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी प्रशासन को कई बार पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते तहसील परिसर में स्थानीय लोगों को धरने पर बैठना पड़ा. लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन RBM भंडारण को इलाके की घनी आबादी से नहीं हटाता तब तक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: श्रमिकों को बाहर करने के मामले में चाय कंपनी प्रबंधन ने दी सफाई, कहा- किसी को नहीं निकाला
स्थानीय महिला रानी नेगी का कहना है कि खोह नदी से RBM लाकर यहां पर स्टोर किया जा रहा है. ओवरलोड डंपरों के कारण सड़क, सिंचाई गुले, पेयजल लाइनें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर RBM भंडारण यहां से जल्द नहीं हटाया गया तो यहां की जनता उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः आज मिले 658 पॉजिटिव मरीज, 400 लोगों ने कोरोना को दी मात
वहीं, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि स्नेह क्षेत्र में RBM भंडारण वैसे तो वैध तरीके से खोला गया है. लेकिन स्थानीय निवासियों की शिकायत पर तहसीलदार को भंडारण की जांच के निर्देश दिए गए हैं. अगर भंडारण मानकों के विरुद्ध पाया जाता है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.