पौड़ीः गलवान घाटी में चीन के नापाक हरकत का चौतरफा विरोध हो रहा है. पौड़ी में भी विभिन्न संगठनों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों ने गढ़वाल कमिश्नर के माध्यम से पीएम मोदी को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है, उसी तर्ज पर अब चीन को भी इस घिनौनी हरकत के लिए सबक सिखाना चाहिए.
संगठन का कहना है कि सभी एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े हैं. सरकार जिस भी रूप में चाहे उनका इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही कहा कि उन्हें भी बॉर्डर पर दो-दो हाथ करने का मौका दिया जाए. केंद्र सरकार को चीन से आने वाले सभी सामानों पर प्रतिबंध लगानी चाहिए. जिससे चीन का कोई भी सामान भारत में ना आ सके और प्रत्येक व्यक्ति भारत की बनी हुई सामग्री ही खरीदे. इससे भारत की आय में वृद्धि होने के साथ विकास भी होगा.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
संगठन के पदाधिकारी सीताराम पोखरियाल ने कहा कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. भारतीय सेना जब तक चीन से बदला नहीं लेती है, तब तक शहदात पूरा नहीं होगा. सभी लोगों को अब चाइनीज सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए. जिससे चाइना की आर्थिक गतिविधियों की कमर तोड़ी जा सके और भारत में बने सामान समान की मांग बढ़ सके.