ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने फूंका पौड़ी विधायक मुकेश कोली का पुतला, मुआवजा और नौकरी की मांग - Srinagar Rail Line Protest News

कड़ी सौड़ गांव के लोगों ने अपने विधायक मुकेश कोली का पुतला फूंका. ये लोग विधायक पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे. इन लोगों का आरोप है कि रेलवे लाइन के लिए जमीन देने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. नौकरी का वादा भी ठंडे बस्ते में है. विधायक कोली उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने चहेतों की ही बात सुन रहे हैं.

mla-mukesh-koli
विधायक का पुतला फूंका
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 12:28 PM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग के पास कड़ी सौड़ के गांव वाले पौड़ी विधायक मुकेश कोली से नाराज हैं. लोग कोली पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. इसके खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विधायक का पुतला तक फूंक दिया. उनका आरोप है कि विधायक केवल अपने चहेतों की बात सुन रहे हैं. बाकी जनता की ओर उन्होंने आंखें मूंद रखी हैं.

दरअसल लोगों का ये गुस्सा क्षेत्र में रोजगार, पेयजल और सड़क जैसे मामलों को लेकर है. सबसे बड़ी नाराजगी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए जमीन देने वाले लोगों को मुआवजा नहीं मिलने को लेकर है. लोगों का आरोप है कि रेलवे लाइन के लिए उनकी जमीन तो ले गई लेकिन न तो मुआवजा मिला ना ही नौकरी.

विधायक का पुतला दहन
ये भी पढ़ें: रोजगार और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, रेल लाइन का काम रोका

ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजा और नौकरी मांगने पर हमें डराया जा रहा है. उनका ये भी आरोप है कि प्रशासन एक साल से उनकी मांग पूरी करने के लिए समय बढ़ाता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अब वो प्रशासन के झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके विधायक उनकी सुध लेते तो समस्या का हल हो सकता था.

ग्रामीण अर्जुन सिंह, अनिल नेगी, उम्मेद सिंह, गुलाब सिंह और गिरीश चन्द्र टोडरिया का कहना है कि कई बार की वार्ता के बाद भी उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. क्षेत्रीय विधायक आंख मूंदे बैठे हैं. ग्रामीणों का कहना था पिछले चार साल में क्षेत्रीय विधायक उनकी समस्याएं सुनने आजतक नहीं पहुंचे. केवल संस्थान के कार्यक्रम में ही शिरकत करते देखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: रेल टनल निर्माण से तीन घरों में पड़ी दरारें, अधिकारियों ने दिलाया ये भरोसा

ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुये क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया. प्रदर्शन करने वालों में सोबन सिंह, जोत सिह, गुलाब सिंह, बच्चन सिंह, राहुल कोटियाल, सीताराम, अंशु देवी, चित्रा देवी और रखी देवी समेत अनेक लोग मौजूद थे.

श्रीनगर: देवप्रयाग के पास कड़ी सौड़ के गांव वाले पौड़ी विधायक मुकेश कोली से नाराज हैं. लोग कोली पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. इसके खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विधायक का पुतला तक फूंक दिया. उनका आरोप है कि विधायक केवल अपने चहेतों की बात सुन रहे हैं. बाकी जनता की ओर उन्होंने आंखें मूंद रखी हैं.

दरअसल लोगों का ये गुस्सा क्षेत्र में रोजगार, पेयजल और सड़क जैसे मामलों को लेकर है. सबसे बड़ी नाराजगी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए जमीन देने वाले लोगों को मुआवजा नहीं मिलने को लेकर है. लोगों का आरोप है कि रेलवे लाइन के लिए उनकी जमीन तो ले गई लेकिन न तो मुआवजा मिला ना ही नौकरी.

विधायक का पुतला दहन
ये भी पढ़ें: रोजगार और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, रेल लाइन का काम रोका

ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजा और नौकरी मांगने पर हमें डराया जा रहा है. उनका ये भी आरोप है कि प्रशासन एक साल से उनकी मांग पूरी करने के लिए समय बढ़ाता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अब वो प्रशासन के झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके विधायक उनकी सुध लेते तो समस्या का हल हो सकता था.

ग्रामीण अर्जुन सिंह, अनिल नेगी, उम्मेद सिंह, गुलाब सिंह और गिरीश चन्द्र टोडरिया का कहना है कि कई बार की वार्ता के बाद भी उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. क्षेत्रीय विधायक आंख मूंदे बैठे हैं. ग्रामीणों का कहना था पिछले चार साल में क्षेत्रीय विधायक उनकी समस्याएं सुनने आजतक नहीं पहुंचे. केवल संस्थान के कार्यक्रम में ही शिरकत करते देखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: रेल टनल निर्माण से तीन घरों में पड़ी दरारें, अधिकारियों ने दिलाया ये भरोसा

ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुये क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया. प्रदर्शन करने वालों में सोबन सिंह, जोत सिह, गुलाब सिंह, बच्चन सिंह, राहुल कोटियाल, सीताराम, अंशु देवी, चित्रा देवी और रखी देवी समेत अनेक लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.