कोटद्वार: बिशनपुर के वार्ड नम्बर दो में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत जल संस्थान के अधिकारियों से की गई. लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी है. लोगों को पानी पीने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी पपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बिशनपुर क्षेत्र में नलों में गंदा पानी आ रहा है. लोग गंदे पानी पीने को मजबूर हैं. कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की गई. लेकिन समस्या बनी हुई है. मवेशियों का गुजारा तो इस पानी से हो जाता है लेकिन स्थानीय निवासियों को पीने के लिये, नहाने के लिए और खाना बनाने के लिए दूरदराज के गांव से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: सराहनीय पहलः मेहंदी रस्म में नहीं परोसी जाएगी शराब, एक पिता ने शुरू की ये मुहिम
वहीं, पूरे मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने कहा कि यह मामला संज्ञान में है. क्षेत्र के कुछ जगहों पर पुरानी लाइन को उखाड़कर नई पेयजल लाइन बिछा दी गई है. अभी भी जिन क्षेत्रों में शिकायतें आई हैं वहां पर भी नई पेयजल लाइन बिछाकर इस समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी.