कोटद्वार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोटद्वार स्थित प्रेक्षागृह में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रतिभाग किया. इस दौरान हैरान करने वाली ये रही कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे.
आधे से अधिक कुर्सी रहीं खाली: प्रबुद्ध जन सम्मेलन में तय समय सीमा के 1.30 घंटे बाद पहुंचे सतपाल महाराज लोगों की कम भीड़ से नाराज दिखे. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया के सवालों से बचते हुऐ चलते बने. हालांकि, प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सतपाल महाराज ने अधिकतर केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी केंद्र सरकार की योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना चाहिए.
पढ़ें- प्रेमचंद अग्रवाल के तबादलों का फैसला पलटने पर बोले नरेश बंसल, मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार
इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में भारी बारिश से सड़क व पुल बहने के मुद्दे पर कहा कि लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग को आदेशित किया गया है कि पुलों व सड़कों की समय रहते मरम्मत करें. साथ ही पुलों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट विभाग को दें. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के पुलों से एक किलोमीटर की दूरी तक खनन होने वाले आदेश पर सतपाल महाराज ने बता कि यह आदेश सीएम पुष्कर सिंह धामी का है, जिसका पालन किया जायेगा.