पौड़ीः सतपुली में स्थित एक स्मारक रखरखाव की अभाव में खस्ताहाल हो गई है. यह स्मारक 30 चालक और परिचालकों की याद में बनाया गया है. जिन्होंने साल 1951 में बाढ़ में जान गंवाई थी, लेकिन स्मारक के चारों ओर कोई चारदीवारी नहीं बनाई गई है, ना ही सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. ऐसे में यह स्मारक बदहाल होता जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने सरकार से इसके संरक्षण की गुहार लगाई है.
बता दें कि साल 1951 में सतपुली के नयारघाटी में भीषण बाढ़ आ गई थी. जिसमें 15 से 20 बसें बह गई थी. इन बसों में 30 चालक और परिचालक सो रहे थे. जिनकी मौत हो गई. जिसके बाद जीएमओयू ने इन सभी मृतकों के स्मृति में स्मारक के लिए एक नाली जमीन दान में दी थी. जहां पर एक स्मारक बनाया गया है. साथ ही इस स्मारक में उस दु:खद घटना का पूरा विवरण दिया गया.
ये भी पढ़ेंः खबर का असर: ओवर ब्रिज मरम्मत का कार्य शुरू, लोगों ने ईटीवी भारत को बोला थैंक्यू
वहीं, इन दिनों विद्युत विभाग की ओर से इस भूमि पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मारक की रखरखाव के बजाय निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.
सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह रावत ने कहा कि इस स्मारक के लिए दी गई 1 नाली जमीन पर लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही यहां चारदीवारी बनाई जाए, जिससे स्मारक की भूमि को संरक्षित और सुरक्षित रह सके.