ETV Bharat / state

21वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता: पौड़ी के शूटरों ने किया कमाल, जीते दो गोल्ड मेडल

21वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में पौड़ी जिले के हिस्से दो गोल्ड मेडल आये हैं.यमकेश्वर ब्लॉक के अभय बिष्ट और आदर्श भट्ट ने राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडेल जीते हैं.

Etv Bharat
21वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 8:46 PM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक अन्तर्गत मल्ला बनास गांव के अभय बिष्ट ने 21वीं गढ़वाल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया. जिसमें अभय बिष्ट ने 50 मीटर ओपन साइड राइफल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडेल जीता. 50 मीटर प्रॉन राइफल ग्रुप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडेल जीता है. वहीं, बुंगा गांव के आदर्श भट्ट ने भी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा के 10 मीटर एअर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है.

देहरादून में आयोजित 21 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में यमकेश्वर ब्लाक के दो लालों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है. यमकेश्वर ब्लॉक के मल्ला बनास व बुंगा गांव में खुशी की लहर है. आदर्श भट्ट के पिता ने बताया की उनका बेटा जशपाल राणा खेल अकादमी में एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहा है. आदर्श 10 कक्षा में अध्ययनरत है. पढ़ाई में भी आदर्श होनहार छात्र है.

21st State Shooting Competition
21वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता

पढ़ें- उत्तराखंड में बीज घोटाले का जिन्न फिर आया बाहर, गणेश जोशी बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं, अभय बिष्ट के पिता ने बताया की पुत्र खेल इंडिया ट्रस्ट हरिद्वार से प्रशिक्षण ले रहा है. 2022 में आयोजित 20 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में यूथ वर्ग में एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता बना था. 28 अगस्त से आयोजित नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में अभय व आदर्श ने क्वालीफाई कर लिया है. अभय ने बताया वह बीसीए की पढ़ाई के साथ शूटिंग प्रतियोगिता भाग ले रहा है. अभय ने कहा देश के लिए खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करना उनका लक्ष्य है. वहीं, इन दोनों की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

पढ़ें- धामी मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मसूरी को बनाया जाएगा तहसील

पौड़ी: जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक अन्तर्गत मल्ला बनास गांव के अभय बिष्ट ने 21वीं गढ़वाल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया. जिसमें अभय बिष्ट ने 50 मीटर ओपन साइड राइफल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडेल जीता. 50 मीटर प्रॉन राइफल ग्रुप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडेल जीता है. वहीं, बुंगा गांव के आदर्श भट्ट ने भी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा के 10 मीटर एअर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है.

देहरादून में आयोजित 21 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में यमकेश्वर ब्लाक के दो लालों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है. यमकेश्वर ब्लॉक के मल्ला बनास व बुंगा गांव में खुशी की लहर है. आदर्श भट्ट के पिता ने बताया की उनका बेटा जशपाल राणा खेल अकादमी में एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहा है. आदर्श 10 कक्षा में अध्ययनरत है. पढ़ाई में भी आदर्श होनहार छात्र है.

21st State Shooting Competition
21वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता

पढ़ें- उत्तराखंड में बीज घोटाले का जिन्न फिर आया बाहर, गणेश जोशी बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं, अभय बिष्ट के पिता ने बताया की पुत्र खेल इंडिया ट्रस्ट हरिद्वार से प्रशिक्षण ले रहा है. 2022 में आयोजित 20 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में यूथ वर्ग में एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता बना था. 28 अगस्त से आयोजित नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में अभय व आदर्श ने क्वालीफाई कर लिया है. अभय ने बताया वह बीसीए की पढ़ाई के साथ शूटिंग प्रतियोगिता भाग ले रहा है. अभय ने कहा देश के लिए खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करना उनका लक्ष्य है. वहीं, इन दोनों की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

पढ़ें- धामी मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मसूरी को बनाया जाएगा तहसील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.