ETV Bharat / state

पौड़ी एसएसपी ने की मासिक अपराध बैठक, दिए ये दिशा निर्देश - monthly crime meeting

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे(SSP Pauri Shweta Choubey) ने जिले में नशा तस्करों और नशेडि़यों के खिलाफ भी मुहिम चलाकर कार्रवाई करने का बात कही है. उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त करने के निर्देश दिये. एसएसपी ने श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार के क्षेत्राधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में अनिवार्य रूप से गश्त का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये.

Etv Bharat
पौड़ी एसएसपी ने की मासिक अपराध बैठक
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 4:51 PM IST

पौड़ी: एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे (SSP Pauri Shweta Choubey) ने जनपद के सभी थानों और चौकी प्रभारियों के कार्यों को लेकर मासिक अपराध बैठक की. इस मौके पर एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत लॉ एंड ऑर्डर स्थापित को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसएसपी ने साफ किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Pauri Shweta Choubey) ने कहा जिले में प्रोफेशनल पुलिसिंग की समाप्त होती प्रवृत्ति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा मौजूदा समय में प्रोफेशनल पुलिसिंग धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. जिसके लिये एसएसपी ने जनपद में अवैध शराब तस्करी, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तथा गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

पढे़ं- चोरी कर रहे चोर से कौन बचाए? तीरथ के बयान पर हरीश रावत ने ली चुटकी

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे (SSP Pauri Shweta Choubey) ने जनपद में अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. इसी तर्ज पर पुलिस ने आदतन कई अपराधों में शामिल एक युवक पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एसएसपी पौड़ी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्रों में कई अपराधो में शामिल लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- महज 3 महीने 22 दिन की रही 'तीरथ' यात्रा, जानें छोटे से राज के बड़े फैसले

पौड़ी कोतवाली के कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों के बाद आदतन अपराधों में शामिल पौड़ी गांव निवासी विकास रावत पुत्र थेप सिंह के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की है. कहा थानाक्षेत्र में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं.

पौड़ी: एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे (SSP Pauri Shweta Choubey) ने जनपद के सभी थानों और चौकी प्रभारियों के कार्यों को लेकर मासिक अपराध बैठक की. इस मौके पर एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत लॉ एंड ऑर्डर स्थापित को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसएसपी ने साफ किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Pauri Shweta Choubey) ने कहा जिले में प्रोफेशनल पुलिसिंग की समाप्त होती प्रवृत्ति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा मौजूदा समय में प्रोफेशनल पुलिसिंग धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. जिसके लिये एसएसपी ने जनपद में अवैध शराब तस्करी, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तथा गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

पढे़ं- चोरी कर रहे चोर से कौन बचाए? तीरथ के बयान पर हरीश रावत ने ली चुटकी

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे (SSP Pauri Shweta Choubey) ने जनपद में अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. इसी तर्ज पर पुलिस ने आदतन कई अपराधों में शामिल एक युवक पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एसएसपी पौड़ी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्रों में कई अपराधो में शामिल लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- महज 3 महीने 22 दिन की रही 'तीरथ' यात्रा, जानें छोटे से राज के बड़े फैसले

पौड़ी कोतवाली के कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों के बाद आदतन अपराधों में शामिल पौड़ी गांव निवासी विकास रावत पुत्र थेप सिंह के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की है. कहा थानाक्षेत्र में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.