ETV Bharat / state

पौड़ी SSP गीत गाकर लोगों को कर रहे कोरोना के प्रति जागरूक - लॉक डाउन पालन गीत पौड़ी

लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन जागरूक करने का काम कर रहा है. पौड़ी के एसएसपी गानों के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ssp pauri, Dalip singh kunwar
एसएसपी पौड़ी, दलीप सिंह कुंवर
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 2:25 PM IST

पौड़ी: कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शासन-प्रशासन और सरकार अपने स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस-प्रशासन भी 24 घंटे मुस्तैदी से लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में जुटा हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन के दौरान गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. पहले भी उनका एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर गीत से फैला रहे जागरूकता.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने पर बैन, एहतियातन डीएम ने दिये आदेश

बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पहले भी एक गाने से लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया था. अब कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वो नए गाने के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. गाना उन सभी लोगों के लिए है जो नियमों का पालन करते हुए अपने घरों पर हैं. इन सभी लोगों की हिम्मत बढ़ाने और कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए इस गीत को प्रस्तुत किया गया है.

पढ़ें: कुत्तों से जान बचाकर भाग रहा चीतल नहर में गिरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि उन्होंने पहले भी एक गाना लोगों को जागरूक करने के लिए गाया था. उसका काफी सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला था. गाने के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह किया गया था. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार मिलकर कोरोना को हराने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जनता को भी पहले की तरह अब भी सहयोग करना है. ताकि जल्द से जल्द हम इस महामारी को पूरी तरह से समाप्त कर सकें और हमारा जीवन पहले की तरह पटरी पर आ सके.

पौड़ी: कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शासन-प्रशासन और सरकार अपने स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस-प्रशासन भी 24 घंटे मुस्तैदी से लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में जुटा हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन के दौरान गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. पहले भी उनका एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर गीत से फैला रहे जागरूकता.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने पर बैन, एहतियातन डीएम ने दिये आदेश

बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पहले भी एक गाने से लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया था. अब कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वो नए गाने के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. गाना उन सभी लोगों के लिए है जो नियमों का पालन करते हुए अपने घरों पर हैं. इन सभी लोगों की हिम्मत बढ़ाने और कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए इस गीत को प्रस्तुत किया गया है.

पढ़ें: कुत्तों से जान बचाकर भाग रहा चीतल नहर में गिरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि उन्होंने पहले भी एक गाना लोगों को जागरूक करने के लिए गाया था. उसका काफी सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला था. गाने के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह किया गया था. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार मिलकर कोरोना को हराने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जनता को भी पहले की तरह अब भी सहयोग करना है. ताकि जल्द से जल्द हम इस महामारी को पूरी तरह से समाप्त कर सकें और हमारा जीवन पहले की तरह पटरी पर आ सके.

Last Updated : Jun 4, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.