पौड़ी: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का पालन करवाने और कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस तेजी से अपने स्तर पर कार्य कर रही है. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक गाना गाया. उन्होंने गाने के माध्यम से लोगों को आग्रह किया कि वह सामाजिक दूरी का ध्यान रखे. वहीं सोशल मीडिया पर उनका गाना काफी पसंद किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस गाने से उनका यह प्रयास है कि समाज के समक्ष एक सकारात्मक संदेश जा सके. साथ ही लोगों को पता चले कि जिस उद्देश्य से लॉकडाउन किया गया है, वह जनता के हित के लिए किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता महत्वपूर्ण है.
पढ़ें: लॉकडाउन में मजदूर और व्यापारी कितने 'डाउन', ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वह कुछ सप्ताह से इस विषय पर सोच-विचार कर रहे थे कि एक गाने की मदद से जन-जन तक सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सके. लॉकडाउन के बाद जनपद पौड़ी में सभी लोग इसका अच्छे से पालन कर रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं. उन्होंने कोरोना से जुड़ा एक गाना रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया में पब्लिश भी किया. जिसके बाद सभी लोगों ने इस गाने को काफी सराहा और लोग लगातार इस गाने को शेयर कर रहे हैं. लॉकडाउन के बाद से ही जनपद के सभी लोग अपने-अपने घरों पर हैं. वह प्रत्येक व्यक्ति से यह आग्रह कर रहे है कि आने वाले 15 दिन और जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें.