पौड़ी: जिले की मित्र पुलिस को साढ़े 7 लाख रुपये की हुई साइबर ठगी प्रकरण सुलझाने में कामयाबी हाथ लगी है. यह प्रकरण पुलिस ने महज 10 दिनों के भीतर ही सुलझा लिया है. साथ ही साइबर ठगी के शिकार हुए थलीसैंण के चौथान पट्टी के डांग गांव निवासी नारायण सिंह को धनराशि भी लौटा दी है.
बता दें कि एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने साइबर ठगी का शिकार हुए जिले के थलीसैंणवासी को साढ़े 7 लाख की धनराशि लौटाई है. एसएसपी ने बताया कि थलीसैंण के डांग गांव निवासी नारायण सिंह पुत्र नयन सिंह ने बीते 26 फरवरी को कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पैसे भेजने के दौरान उनके खाते से यह 7 लाख 51 हजार रुपये राशि निकाली गई.
ये भी पढ़ें: देहरादूनः डकैती के प्रयास में शामिल बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, 9 आरोपी अभी भी फरार
शिकायत पर एसएसपी पौड़ी चौहान ने एएसपी मनीषा जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने खाते से निकाली गई धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया. साथ ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के गेट-वे कंपनी के नोडल अधिकारी से भी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पैसे का लेन देन एम-पे नाम के ऑनलाइन गेट-वे से किया गया था, पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन कर पूरी धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस लौटाया. पीड़ित ने एसएसपी पौड़ी और उनकी टीम का आभार जताया है.