ETV Bharat / state

परिजनों ने डांटा तो छोड़ दिया घर, लड़के-लड़कियों को पौड़ी पुलिस ने महाराष्ट्र से किया बरामद - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के पौड़ी जिले से लापता हुए नाबालिग लड़की और लड़कों को पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर से बरामद कर लिया है. चारों बच्चे घरवालों को बिना बताए भाग गए थे. पुलिस काफी दिनों ने चारों की तलाश कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:29 PM IST

पौड़ी: थलीसैंण थाना पुलिस ने घर से भागे तीन नाबालिग समेत चार लोगों को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने चारों को महाराष्ट्र से बरामद किया है. चारों जिसमे से दो लड़के और एक लड़की नाबालिग है, बीती 24 मार्च को घर से भाग गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस इधर-उधर हाथ पैर मार रही थी. हालांकि जैसे ही पुलिस को उनके महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली, तो पौड़ी से एक पुलिस टीम महाराष्ट्र भेजी गई है, जो चारों को पकड़कर पौड़ी ले आई.

जानकारी के मुताबिक थलीसैंण थाना पुलिस में दो बच्चों के परिजनों गुमशुदगी को लेकर तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे 24 मार्च से लापता है, उन्होंने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कई कोई सुराग नहीं लग रहा है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए चारों की तलाश शुरू की.
पढ़ें- हरकी पैड़ी के पास चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ, पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

थलीसैंण के थाना प्रभारी सतेंद्र भंडारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआई संजीव ममगांई को जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद पुलिस को जांच में पता चला कि थाना क्षेत्र से ही नाबालिग लड़कों के साथ दो अन्य लड़कियां भी गुमशुदा हैं, जिनमें एक नाबालिग है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने उच्चस्तरीय पुलिस टीम का गठन किया.

पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से सभी की तलाश शुरू की, जिस पर पुलिस को पता चला कि ये सभी महाराष्ट्र मुंबई पहुंच गये हैं, जहां पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उन्हें कोलापुर महाराष्ट्र से सकुशल बरामद किया. साथ ही पुलिस टीम सभी बच्चों को लेकर थलीसैंण पहुंची, जहां जरूरी कार्रवाई के बाद बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

गुमशुदा बच्चों ने बताया कि सभी आपस में दोस्त हैं, घरवालों से नाराजगी पर सभी लोग एक साथ बिना बताये घर से भाग गये थे. पुलिस को अनुसार गुमशुदा बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं, जिनमें से एक लड़का एवं लड़की 11वीं जबकि एक लड़का 12वीं में पढ़ता है. ये तीनों नाबालिग हैं. जबकि एक युवती 21 साल की बालिग है, जो कि स्नातक की पढ़ाई कर रही है.

पौड़ी: थलीसैंण थाना पुलिस ने घर से भागे तीन नाबालिग समेत चार लोगों को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने चारों को महाराष्ट्र से बरामद किया है. चारों जिसमे से दो लड़के और एक लड़की नाबालिग है, बीती 24 मार्च को घर से भाग गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस इधर-उधर हाथ पैर मार रही थी. हालांकि जैसे ही पुलिस को उनके महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली, तो पौड़ी से एक पुलिस टीम महाराष्ट्र भेजी गई है, जो चारों को पकड़कर पौड़ी ले आई.

जानकारी के मुताबिक थलीसैंण थाना पुलिस में दो बच्चों के परिजनों गुमशुदगी को लेकर तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे 24 मार्च से लापता है, उन्होंने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कई कोई सुराग नहीं लग रहा है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए चारों की तलाश शुरू की.
पढ़ें- हरकी पैड़ी के पास चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ, पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

थलीसैंण के थाना प्रभारी सतेंद्र भंडारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआई संजीव ममगांई को जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद पुलिस को जांच में पता चला कि थाना क्षेत्र से ही नाबालिग लड़कों के साथ दो अन्य लड़कियां भी गुमशुदा हैं, जिनमें एक नाबालिग है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने उच्चस्तरीय पुलिस टीम का गठन किया.

पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से सभी की तलाश शुरू की, जिस पर पुलिस को पता चला कि ये सभी महाराष्ट्र मुंबई पहुंच गये हैं, जहां पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उन्हें कोलापुर महाराष्ट्र से सकुशल बरामद किया. साथ ही पुलिस टीम सभी बच्चों को लेकर थलीसैंण पहुंची, जहां जरूरी कार्रवाई के बाद बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

गुमशुदा बच्चों ने बताया कि सभी आपस में दोस्त हैं, घरवालों से नाराजगी पर सभी लोग एक साथ बिना बताये घर से भाग गये थे. पुलिस को अनुसार गुमशुदा बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं, जिनमें से एक लड़का एवं लड़की 11वीं जबकि एक लड़का 12वीं में पढ़ता है. ये तीनों नाबालिग हैं. जबकि एक युवती 21 साल की बालिग है, जो कि स्नातक की पढ़ाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.