ETV Bharat / state

पौड़ी: जरूरतमंदों की मदद कर रही पुलिस, लोग फूल देकर कह रहे शुक्रिया

लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस महकमा मुस्तैद है. पाबौ की पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मी जरूरतमंदों की मदद कर रहे है. इसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:15 PM IST

Pauri Garhwal
पौड़ी पुलिस का लोगों ने किया सम्मान

पौड़ी: लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पौड़ी पुलिस महकमा 24 घंटे मुस्तैद है. वहीं पौड़ी के पाबौ ब्लॉक की पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की ओर से लगातार जरूरतमंदों की मदद भी की जा रही है. लॉकडाउन के बाद चौपहिया वाहन चलने भी बंद हो गए हैं, जिसके चलते बुजुर्ग लोगों को बाजार आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे लोगों के लिए पुलिस चौकी पाबौ की ओर से वाहन की व्यवस्था की जा रही है.

जरूरतमंदों की मदद कर रही पुलिस

वहीं, अपने स्तर पर लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने तक के कार्य इनकी ओर से किए जा रहे हैं. इनके इन कार्य को देखते हुए अब क्षेत्र के लोगों ने इन सभी पुलिसकर्मियों को पुष्प भेंट कर इनका सम्मान करते हुए इनका उत्साह बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

Pauri Garhwal
पुलिस बुजुर्ग लोगों की कर रही मदद

बता दें कि, लॉकडाउन के बाद लगातार देखने को मिल रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. वहीं, अब जिला प्रशासन की ओर से बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को भोजन सामग्री आदि देने की अनुमति नहीं है. इसके लिए खुद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है.

पढ़े- केदारनाथ यात्रा मार्ग खोलने में जुटा प्रशासन, बर्फ हटाने का काम जारी

वहीं, सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पाबौ में स्थित पुलिस चौकी के सभी लोग अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. बुजुर्ग लोग जो बाजार से घर जाने में असमर्थ हैं, उनके लिए वाहन की व्यवस्था करवा रहे हैं.

बता दें, इनकी तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री से लेकर दवाइयां तक घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जो सराहनीय है. इसी को देखते हुए अब क्षेत्र के सभी लोगों ने मिलकर इन सभी पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया.

पौड़ी: लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पौड़ी पुलिस महकमा 24 घंटे मुस्तैद है. वहीं पौड़ी के पाबौ ब्लॉक की पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की ओर से लगातार जरूरतमंदों की मदद भी की जा रही है. लॉकडाउन के बाद चौपहिया वाहन चलने भी बंद हो गए हैं, जिसके चलते बुजुर्ग लोगों को बाजार आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे लोगों के लिए पुलिस चौकी पाबौ की ओर से वाहन की व्यवस्था की जा रही है.

जरूरतमंदों की मदद कर रही पुलिस

वहीं, अपने स्तर पर लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने तक के कार्य इनकी ओर से किए जा रहे हैं. इनके इन कार्य को देखते हुए अब क्षेत्र के लोगों ने इन सभी पुलिसकर्मियों को पुष्प भेंट कर इनका सम्मान करते हुए इनका उत्साह बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

Pauri Garhwal
पुलिस बुजुर्ग लोगों की कर रही मदद

बता दें कि, लॉकडाउन के बाद लगातार देखने को मिल रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. वहीं, अब जिला प्रशासन की ओर से बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को भोजन सामग्री आदि देने की अनुमति नहीं है. इसके लिए खुद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है.

पढ़े- केदारनाथ यात्रा मार्ग खोलने में जुटा प्रशासन, बर्फ हटाने का काम जारी

वहीं, सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पाबौ में स्थित पुलिस चौकी के सभी लोग अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. बुजुर्ग लोग जो बाजार से घर जाने में असमर्थ हैं, उनके लिए वाहन की व्यवस्था करवा रहे हैं.

बता दें, इनकी तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री से लेकर दवाइयां तक घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जो सराहनीय है. इसी को देखते हुए अब क्षेत्र के सभी लोगों ने मिलकर इन सभी पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.