पौड़ी: जिलाधिकारी विजय कुमार जोगंदडे (Pauri DM Vijay Kumar Jogandade) ने आज निसणी गांव का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगंदडे ने निसणी गांव में हाथों में दरांती लेकर क्रॉप कटिंग (Crop cutting in Nisani village) की. साथ ही उन्होंने फसल उत्पादन का आकलन भी किया. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगंदडे ने कहा पहाड़ी क्षेत्रों में इस बार मंडुवे का बेहतर उत्पादन हुआ है. क्रॉप कटिंग के बाद जिलाधिकारी ने जीआईसी निसणी में पठन-पाठन और राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगंदडे ने बताया निसणी गांव में 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कुल 12.750 किग्रा मंडुवे का उत्पादन हुआ है. इसके आधार पर बाली सहित प्रति हेक्टेयर 38 कुतंल का औसत उत्पादन निकला है. मंडुवे के सूख जाने के करीब 16 दिन बाद फिर से इसकी माप ली जाएगी. जिससे वास्तविक औसत उत्पादन का पता चल सकेगा.
पढे़ं-उत्तराखंड: ठेके पर टीचर रख खुद घर पर करती थीं ठाठ! यूं फंसी
डीएम ने विज्ञान विषय पर छात्रों से की चर्चा: डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने पौड़ी ब्लॉक के निसणी में क्रॉप कटिंग के बाद लीलावती राजकीय इंटर कालेज निसणी में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम ने विज्ञान विषय पर विद्यार्थियों के साथ सवाल जवाब किए. डीएम ने कहा हर विषय की अपनी अलग महता है. लिहाजा कोई भी विषय हल्का या कठिन नहीं होता. बशर्ते उसे सही से पढ़ा गया हो. डीएम डॉ जोगदंडे ने छात्रों को अभी से जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा लक्ष्य के बूते हर मुकान को हासिल किया जा सकता है.
पढे़ं- पौड़ी जिले में प्रधानाध्यापिका के ठाठ! खुद नहीं पढ़ाती, 10 हजार के ठेके पर रखी टीचर
इस मौके पर डीएम ने स्कूल में मरम्मत, चाहरदीवारी, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. डीएम ने अस्पताल के फार्मासिस्ट से उपचार से लेकर दवाओं की उपलब्धता सहित चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली.