पौड़ी: डीएम डॉ आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. इस दौरान डीएम ने ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में जिले की कम प्रगति पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं चालानी कार्रवाई कम होने पर डीएम ने आरटीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए.
जनवरी में केवल 17 चालान: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम आशीष चौहान ने परिवहन और पुलिस विभाग को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा जिले में ड्रंक एंड ड्राइव में केवल 17 चालान ही हुए हैं. चालानी कार्रवाई में तेजी के बाद ही संबंधित अफसरों को वेतन मिलेगा. बैठक में बताया गया कि बीती जनवरी में शराब पीकर वाहन चलाने संबंधी चालान पर परिवहन, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई केवल खानापूर्ति है.
डीएम ने आरटीओ का वेतन रोका: डीएम ने कहा कि ये विभाग अब अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं. उन्होंने अगले महीनों से सघन चेकिंग अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई में गति लाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने ड्रंक एंड ड्राइव केस में परिवहन विभाग द्वारा चालनी कार्रवाई में सुस्ती पर आरटीओ के वेतन रोकने के आदेश दिए. उन्होंने कहा चालू सप्ताह में चालानी कार्रवाई में तेजी लाने पर ही परिवहन अधिकारी का वेतन दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा चालानी कार्रवाई को लेकर थाना और चौकी प्रभारियों की धीमी प्रगति पर एसएसपी से बात की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Dehradun Municipal Corporation के टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य अधूरा, सरकारी कार्यालयों पर करोड़ों का बकाया
एल्कोमीटर और चालान बुक मुहैया कराने के निर्देश: बैठक में बताया गया कि बीती जनवरी में ड्रंक एंड ड्राइव में परिवहन विभाग द्वारा महज 1 चालान किया गया. जबकि पुलिस विभाग द्वारा 15 चालान किये गये हैं. परिवहन विभाग के मुताबिक जनवरी में कुल 5 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 4 दुर्घटनाएं देर शाम 6 से 9 बजे के बीच में होना पाया गया है. इन घटनाओं के पैटर्न को देखते हुए डीएम ने आरटीओ को सभी तहसीलों के लिए एल्कोमीटर और चालान बुक मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि ये काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा होना चाहिए.
नीलकंठ ने चलेगा सघन चेकिंग अभियान: डीएम डॉ आशीष चौहान ने शिवरात्रि मेले के मद्देनजर अगले दो दिनों तक नीलकंठ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. डीएम ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को इस मामले में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा नशे में वाहन चालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने ने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोनिवि को यात्रियों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे पर क्रेश बैरियर लगाने के भी निर्देश दिए.