पौड़ी: अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. वहीं, मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में डीएम ने कहा यमकेश्वर तहसील क्षेत्र की उदयपुर पल्ला-2 में अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही की बात सामने आई है. जिस वजह से वहां तैनात राजस्व उपनिरीक्षक विवेक कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने कहा राजस्व क्षेत्र उदयपुर पल्ला-2 के उप निरीक्षक भैरव प्रताप सिंह अवकाश पर चल रहे थे. भैरव प्रताप सिंह की जगह पर विवेक कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता के अनुसार उप निरीक्षक विवेक ने अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ नहीं किया. जिसके लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में डीएम ने यमकेश्वर एसडीएम को विभागीय कार्रवाई को लेकर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Ankita bhandari murder case का हुआ खुलासा, भड़के ग्रामीणों ने वनंत्रा रिजॉर्ट में की तोड़फोड़, आरोपियों को भी पीटा
बता दें कि अंकिता हत्याकांड के विरोध में एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति, नागरिक कल्याण समिति के साथ ही स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इन लोगों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कहा अंकिता के साथ हुई घटना ने देवभूमि को शर्मसार किया है.
सीटू के सचिव देवानंद नौटियाल ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई. आप जिलाध्यक्ष मनोरथ निराला ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्रों और स्थानीयों ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.