पौड़ी: कोरोना की दूसरी लहर देश में बेकाबू होती जा रही है. राज्य के अनेक जनपदों में भी कोरोना तेज गाति से अपने पांव पसारने लग गया है. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने नगर पालिका को निर्देशित करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने को भी कहा है.
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पालिका परिषद की टीम ने बाजार में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. टीम ने लोगों को मास्क भी मुहैया करवाए. साथ ही जिन दुकानों में सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है उन दुकानदारों का भी चालन किया.
पढ़ें:जरूरी खबर: उत्तराखंड में अब शादी में केवल 100 लोग ही होंगे शामिल
वहीं, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और समय-समय पर हाथ धुलने का आग्रह किया जा रहा है. साथ ही जो लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. आज 26 लोगों का चालान किया गया है. आने वाले समय में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही बाहर से आने वाले सवारी वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. ताकि संक्रमण की जो चेन है वह टूट सके.