ETV Bharat / state

पौड़ी डीएम का अधिकारियों-कर्मचारियों को अल्टीमेटम, कार्यालय देर से आने वालों पर होगी कार्रवाई - Pauri DM Vijay Kumar

पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने समय से ऑफिस नहीं आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने की रणनीति बनायी है.

Pauri DM
कार्यालय देर से आने वालों पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : May 22, 2022, 3:15 PM IST

पौड़ी: सरकारी कार्यालयों में लेटलतीफी पर पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे सख्त हो गए हैं. क्योंकि सरकारी कार्यालयों में अक्सर अधिकारी और कर्मचारी टाइम से नहीं पहुंचते हैं. जिससे आम लोगों को सरकारी सिस्टम की कार्यशैली के चलते काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. डीएम ने ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने की रणनीति बनायी है.

जिला मुख्यालय पौड़ी में अक्सर अधिकारी और कर्मचारियों को नदारद रहने से आम लोगों के काफी दिक्कतें होती हैं. डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ऑफिस में उपस्थित रहने को कहा है. यही नहीं डीएम ने कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि अब जिले के कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के देर में पहुंचने और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है.

पढ़ें: रामनगर जीजीआईसी की 11वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित, NCC कैंप में हुई तबियत खराब

उन्होंने कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए और समय पर दफ्तर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सभी कार्यालयाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों को अपने अधीनस्थों सभी कार्मिकों को निर्धारित समय पर आकर उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विलंब से कार्यालय पहुंचने तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों की सूचना हर दिन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

उन्होंने कहा कि बार-बार देर से आने वाले और बिना अवकाश स्वीकृत गायब रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन भी काटा जाएगा. साथ ही बायोमैट्रिक अटेंडेंस की नियमित समीक्षा की जाएगी.

पौड़ी: सरकारी कार्यालयों में लेटलतीफी पर पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे सख्त हो गए हैं. क्योंकि सरकारी कार्यालयों में अक्सर अधिकारी और कर्मचारी टाइम से नहीं पहुंचते हैं. जिससे आम लोगों को सरकारी सिस्टम की कार्यशैली के चलते काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. डीएम ने ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने की रणनीति बनायी है.

जिला मुख्यालय पौड़ी में अक्सर अधिकारी और कर्मचारियों को नदारद रहने से आम लोगों के काफी दिक्कतें होती हैं. डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ऑफिस में उपस्थित रहने को कहा है. यही नहीं डीएम ने कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि अब जिले के कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के देर में पहुंचने और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है.

पढ़ें: रामनगर जीजीआईसी की 11वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित, NCC कैंप में हुई तबियत खराब

उन्होंने कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए और समय पर दफ्तर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सभी कार्यालयाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों को अपने अधीनस्थों सभी कार्मिकों को निर्धारित समय पर आकर उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विलंब से कार्यालय पहुंचने तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों की सूचना हर दिन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

उन्होंने कहा कि बार-बार देर से आने वाले और बिना अवकाश स्वीकृत गायब रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन भी काटा जाएगा. साथ ही बायोमैट्रिक अटेंडेंस की नियमित समीक्षा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.