पौड़ी: जलागम विभाग (Pauri Watershed Division) की ओर से करोड़ों की योजनाओं को रखा गया. आम लोगों की जरूरतों के लिए बनाई गई इस योजना में अकेले 25 लाख रुपए सब्जी के बीज वितरण के लिए रखे गये हैं. वहीं साल 2022-23 से 2025- 26 के लिए काफी भारी भरकम बजट रखा गया. विभाग की ओर से 14.07 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है. जिसको लेकर डीएम डॉ. आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) ने अधिकारियों को निर्देशित किया.
डीएम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने विभाग की बिंदुवार समीक्षा की. बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा आधी अधूरी जानकारी के साथ बैठक में आने पर जमकर फटकार लगाई. कहा कि बैठक में अफसर पूरी जानकारी के साथ आएं. इस दौरान डीएम ने अफसरों द्वारा दिखाए जा रहे आंकड़ों पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए. कहा कि जलागम द्वारा किए जा रहे कार्यों में अफसर गुणवत्ता से काम करें और किसानों से पूछकर ही कार्य किए जाएं.
पढ़ें-पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
डीएम ने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचना चाहिए. जिला मुख्यालय पौड़ी की जिला जलागम विकास इकाई की योजनाओं के सापेक्ष मिलने वाले बजट को देखकर खुद डीएम भी हैरान रह गये. विभाग की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का खाका तैयार करने के लिए इस धनराशि को व्यय किया जाता है.
विभाग की मानें तो इस बजट का उपयोग जनहित और किसान कल्याण के लिए होता है. विभाग को ओर से साल 2022-23 से 2025- 26 के लिए 14.07 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है. जिसके सापेक्ष विभाग ने करीब 47 फीसदी यानी 6.61 लाख रुपये योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए खर्च भी कर दिये हैं. विभाग की मानें तो अकेले बीज वितरण के लिए 25 लाख की व्यवस्था है. वहीं डीएम ने कुछ योजनाओं मद से सोलर पंप और जियो टैंकों को बनाने को कहा है.
दुग्ध उत्पादन योजना में विभाग की योजना: जिला जलागम इकाई के अनुसार पौड़ी जिले को चार इकाइयों पौड़ी 1,2,3 व 4 में बांटा गया है. विभाग की मानें तो इन चार इकाइयों में गायों की संख्या 3928 व 127 भैंसें हैं. गायों में करीब एक हजार लीटर तो 127 भैंसों से 3623 लीटर दूध प्राप्त होता है.