पौड़ी: पौड़ी की जनता को 35 लाख की लागत वाली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिली है. बताया जा रहा है कि ये पौड़ी की पहली एंबुलेंस है जिसमें सभी गंभीर मरीजों का उपचार हो पाएगा. पहाड़ी जनपद होने के चलते यहां पर मरीजों को कई बार हाई सेंटर रेफर करना पड़ जाता है, जिसमें काफी वक्त लगता है. इसी को देखते हुए डीएम ने ग्रामीणों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस देने का फैसला लिया था.
जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि जनपद में इस एंबुलेंस की मदद से गंभीर मरीजों को उपचार में काफी फायदा मिलेगा. जिले के अन्य स्थानों के लिए भी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस खरीदी जाएंगी. ये एंबुलेंस जिला अस्पताल पौड़ी में रखी जाएगी.
पढ़ें- फ्री बिजली और पानी पर हरदा का सेल्फ गोल, कांग्रेस ने ही खड़े किए सवाल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि डीएम पौड़ी की ओर से उन्हें यह एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है. इस एंबुलेंस की मदद से जनपद की जनता को काफी फायदा मिलेगा. इस एंबुलेंस सेवा का लाभ गंभीर बीमारियों (दिल का दौरा, सांस की परेशानी, सिर पर चोट, नवजात के इलाज, प्रसव का गंभीर मामला) में मिलेगा. इस एम्बुलेंस की मदद से सड़क दुर्घटना के घायलों और दूसरे स्थानों से भी मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जाएगा.