पौड़ी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि सरकार की ओर से उन पर नए-नए कामों का दबाव डाला जा रहा है, लेकिन उनके भुगतान में वृद्धि नहीं की जा रही है. जिससे उन पर मानसिक दबाव पड़ रहा है.
पढ़ें- सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठीं कोटद्वार मेयर, वन मंत्री ने बताया नौटंकी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें जो नए मोबाइल फोन दिए गए हैं उनमें लगाए गए नियम और शर्तों को समाप्त कर दिया जाए. साथ ही मानदेय को बढ़ाकर 18000 रुपये किया जाए. मामले को लेकर प्रांतीय संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगा रही हैं. लेकिन अभी तक किसी भी तरह का सकारात्मक परिणाम निकल कर नहीं आया है.
मीनाक्षी रावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन डाटा भेजने के लिए जो मोबाइल फोन दिए गए हैं उनकी जो शर्ते रखी गई हैं उन्हें भी समाप्त किया जाए. मोबाइल मिलने के बाद उन पर काम का अतिरिक्त भार पड़ गया है और उनके मानदेय में वृद्धि नहीं की गई है.