पौड़ी: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रचार-प्रसार और सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है.
अपर जिलाधिकारी एसके बरनवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. सभी प्रत्याशियों को पोस्टर-बैनर हटा दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार-प्रसार पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. साथ ही कहा कि अगर किसी प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तहसील स्तर में सभी नोडल अधिकारियों का चयन कर दिया गया है, ताकि चुनाव में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए. इसके साथ ही प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार को उनके चुनाव के खर्च में जोड़ा जाएगा.