ETV Bharat / state

प्रधानों के खिलाफ डाली आपत्तिजनक पोस्ट, अब देना होगा जवाब - पौड़ी प्रशासन

पौड़ी जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में दो लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस भेजा गया है. साथ ही तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.

Objectionable post in pauri
आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दो लोगों को नोटिस जारी.
author img

By

Published : May 22, 2020, 3:08 PM IST

पौड़ी: पौड़ी में सोशल मीडिया पर बिना साक्ष्यों के आपत्तिजनक पोस्ट डालना दो युवकों को भारी पड़ गया. दोनों युवकों को जिला प्रशासन की ओर से नोटिस भेज दिया गया है. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पौड़ी जिला प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दो लोगों को नोटिस जारी.

पौड़ी जिला प्रशासन को ग्रामीण इलाकों में आने वाले प्रवासियों की तरफ से ग्राम प्रधानों के खिलाफ भ्रामक प्रचार-प्रसार की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों के संबंध में प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी पौड़ी जिलाधिकारी से मिल चुके थे. इसके बाद जिलाधिकारी ने भ्रामक प्रचार-प्रसार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें: पौड़ीः बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए युवाओं ने शुरू की ये पहल

इसी के तहत उप जिलाधिकारी पौड़ी ने दो युवकों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में नोटिस भेजा गया. साथ ही तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब देने के निर्देश दिए. पौड़ी जिले में इससे पहले भी कोविड-19 से संबंधित भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर जिला प्रशासन ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.

पौड़ी के उप जिलाधिकारी शिव कुमार बर्नवाल ने बताया कि आज कोरोना के इस दौर में बाहर से आने वाले प्रवासियों की उचित व्यवस्था करने के लिए ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बाहर से आ रहे प्रवासी सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार-प्रसार के साथ ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने के मामले में दो लोगों को नोटिस भेजा गया है.

पौड़ी: पौड़ी में सोशल मीडिया पर बिना साक्ष्यों के आपत्तिजनक पोस्ट डालना दो युवकों को भारी पड़ गया. दोनों युवकों को जिला प्रशासन की ओर से नोटिस भेज दिया गया है. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पौड़ी जिला प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दो लोगों को नोटिस जारी.

पौड़ी जिला प्रशासन को ग्रामीण इलाकों में आने वाले प्रवासियों की तरफ से ग्राम प्रधानों के खिलाफ भ्रामक प्रचार-प्रसार की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों के संबंध में प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी पौड़ी जिलाधिकारी से मिल चुके थे. इसके बाद जिलाधिकारी ने भ्रामक प्रचार-प्रसार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें: पौड़ीः बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए युवाओं ने शुरू की ये पहल

इसी के तहत उप जिलाधिकारी पौड़ी ने दो युवकों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में नोटिस भेजा गया. साथ ही तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब देने के निर्देश दिए. पौड़ी जिले में इससे पहले भी कोविड-19 से संबंधित भ्रामक जानकारी प्रसारित करने पर जिला प्रशासन ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.

पौड़ी के उप जिलाधिकारी शिव कुमार बर्नवाल ने बताया कि आज कोरोना के इस दौर में बाहर से आने वाले प्रवासियों की उचित व्यवस्था करने के लिए ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बाहर से आ रहे प्रवासी सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार-प्रसार के साथ ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने के मामले में दो लोगों को नोटिस भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.