ETV Bharat / state

कोटद्वार-नजीबाबाद NH-534 का जल्द होगा कायाकल्प, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए ये निर्देश - kotdwar latest hindi news

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नजीबाबाद के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की खस्ताहाल हालत का संज्ञान लिया है. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी को फोन पर बात कर सड़क के गड्ढों को भरने के लिए कहा है.

Kotdwar
कोटद्वार
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 2:52 PM IST

कोटद्वार: नजीबाबाद के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की खस्ताहाल हालत का जल्द ही सुधार होगा. इस संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत करने के बाद जानकारी दी गई कि विभाग की ओर से कुछ समय से कोटद्वार नजीबाबाद 25 किमी. मार्ग में भारी भारी गड्ढों को भरकर पैच कार्य जल्द किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन का निर्माण कार्य का जल्द शुरू कर दिया जायेगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधित आवश्यक कार्रवाई गतिमान है.

दरअसल, कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की हालत बेहद ही खस्ताहाल हो रखी है. लगभग 25 किमी के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने जल्द ही राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को दुरस्त करने के लिए कहा है. साथ ही फोर लेन टेंडर प्रक्रिया की आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर निर्माण कार्य करने के लिए कहा है.
पढ़ें- हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

यूकेडी प्रवक्ता ने लिखी थी टिट्ठी: कोटद्वार निवासी यूकेडी के केन्द्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल ने बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की हस्ताहाल पर 3 मार्च को कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था कि नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर प्रतिदिन 60-70 हजार यात्री सफर करते हैं. लेकिन सड़क मार्ग में 25 किमी. में की गढ्ढे बने हैं, जिस पर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रण कर रहे हैं. जबकि यह सड़क मार्ग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. लैंसडाउन कैंट भी इसी मार्ग से जाया जाता है.

वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी उक्त सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति के चलते पर्यटकों का आना-जाना भी कम हो गया है. कोटद्वार नजीबाबाद के बीच में जाफरा चौकी के पास पुलिया भी टूटने की कगार में जिसके चलते कभी कोई बड़ी दुर्घटना का आशंका बनी है.

कोटद्वार: नजीबाबाद के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की खस्ताहाल हालत का जल्द ही सुधार होगा. इस संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत करने के बाद जानकारी दी गई कि विभाग की ओर से कुछ समय से कोटद्वार नजीबाबाद 25 किमी. मार्ग में भारी भारी गड्ढों को भरकर पैच कार्य जल्द किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन का निर्माण कार्य का जल्द शुरू कर दिया जायेगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधित आवश्यक कार्रवाई गतिमान है.

दरअसल, कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की हालत बेहद ही खस्ताहाल हो रखी है. लगभग 25 किमी के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने जल्द ही राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को दुरस्त करने के लिए कहा है. साथ ही फोर लेन टेंडर प्रक्रिया की आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर निर्माण कार्य करने के लिए कहा है.
पढ़ें- हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

यूकेडी प्रवक्ता ने लिखी थी टिट्ठी: कोटद्वार निवासी यूकेडी के केन्द्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल ने बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की हस्ताहाल पर 3 मार्च को कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था कि नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर प्रतिदिन 60-70 हजार यात्री सफर करते हैं. लेकिन सड़क मार्ग में 25 किमी. में की गढ्ढे बने हैं, जिस पर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रण कर रहे हैं. जबकि यह सड़क मार्ग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. लैंसडाउन कैंट भी इसी मार्ग से जाया जाता है.

वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी उक्त सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति के चलते पर्यटकों का आना-जाना भी कम हो गया है. कोटद्वार नजीबाबाद के बीच में जाफरा चौकी के पास पुलिया भी टूटने की कगार में जिसके चलते कभी कोई बड़ी दुर्घटना का आशंका बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.