कोटद्वार: नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले में पहली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा बिलखेत में हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए जिले में जल्द ही हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जाएगा. मुख्यमंत्री ने बिलखेत में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
पढ़ें- जानिए कैसी रही इस बार चारधाम यात्रा, कितना पड़ा कोरोना का असर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नयार नदी में एक झील का भी निर्माण किया जा रहा है, जोकि 12 सौ मीटर लंबी होगी. ताकि भविष्य में इसमें सी प्लेन उतारा जा सके. सी प्लेन उतारने के लिए 12 सौ मीटर पट्टी चाहिए होती है. नयार नदी महाशीर मछली के लिए भी सबसे उपयुक्त उत्तराखंड में है. हॉट एयर बैलून के पायलट भारतवर्ष में बहुत कम हैं और विदेशों से मंगाने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग पायलट के प्रशिक्षण के लिए भी बच्चों को हिमाचल भेजना पड़ता है. इसलिए पैराग्लाइडिंग पायलटों को जिले में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा.