श्रीनगर: डांग इलाके में बीते दो दिनों से गुलदार की मौजूगी से ग्रामीणों में दहशत है. रविवार सुबह एक व्यक्ति ने गुलदार को निर्माणाधीन मकान के पास देखा. जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुनकर गुलदार वहां से भगा खड़ा हुआ. व्यक्ति द्वारा गुलदार होने की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है.
बता दें कि, देर रात भी गुलदार ने इसी इलाके में चहल कदमी की. बताया जा रहा है कि गुलदार ने तीन लोगों सहित मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रिंसिपल पर हमला करने की कोशिश की. गुलदार के होने की खबर से सारे डांग इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि गुलदार मादा है और उसके सावक भी उसके साथ है.
पढ़ें:जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण, आंदोलन की दी चेतावनी
उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. साथ ही लोगों को सतर्क रहने ले लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.