श्रीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के पहले चरण का मतदान 5 अक्टूबर यानी कल होना है. इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पहाड़ के गांवों में मतदाता मौजूद ही नहीं हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाओं के अभाव में पहाड़ के गांव खाली हो चुके हैं. स्थिति का अंदाजा पौड़ी और श्रीनगर के बीच स्थित कलडुंग गांव की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है.
कलडुंग गांव की जनसंख्या लगभग 250 है और वोटर लिस्ट में करीब 164 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि गांव में रहने वालों की संख्या केवल 42 है. जिसमें से मतदाता की संख्या 27 है.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया 'काला जोड़ा' एल्बम
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के अभाव में पूरा गांव खाली हो गया है. मतदान के लिए कुछ मतदाता ही गांव आते हैं. पंचायत चुनाव तो सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गये हैं. सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है.