पौड़ी: जिले के पाबौ ब्लॉक में इन दिनों गुलदार का आतंक कायम है. लगातार गुलदार के हमले से ग्रामीण सहमे हुए हैं. गुरुवार की शाम भी एक महिला को गौशाला से लौटते वक्त गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था. नाराज ग्रामीणों ने महिला के शव को उठने नहीं दिया और डीएफओ कार्यालय का घेराव किया. साथ ही गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की.
बता दें कि पाबौ ब्लॉक के भट्टीगांव में गुरुवार को एक महिला को गुलदार ने मार डाला. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत है. आज ग्रामीणों ने महिला की मौत को लेकर वन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर किया. ग्रामीणों ने प्रशासन टीम को शव उठाने नहीं दिया. ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की. साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए शिकारी दल तैनात करने को भी कहा.
ये भी पढ़ें: पौड़ीः भट्टीगांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला, 14 दिन में दूसरी घटना
वहीं, नाराज ग्रामीणों को डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार समझाने पहुंचे, तब जाकर ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया. इस दौरान ग्रामीणों की नाराजगी डीएफओ को भी झेलनी पड़ी. डीएफओ ने मौके पर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने को लेकर कदम उठाने का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों ने पिछले दिनों पिंजरे में कैद गुलदार को जलाने के मामले में दर्ज मुकदमे भी वापस लेने की बात कही. गौर हो कि कुछ पूर्व सपलोड़ी में एक महिला को गुलदार ने मार दिया था. इसके बाद गुलदार पिंजरे में फंस गया, जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने जला दिया. मामले में वन विभाग की तहरीर पर ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हुए थे.