श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने परीक्षा अनुभाग में कॉर्डिनेटर पद पर डॉ. आरसी भट्ट की नियुक्ति किए जाने पर अपना विरोध जाहिर किया है. छात्रों का कहना है कि इस पद पर हुई नियुक्ति असंवैधानिक है, जिसका विरोध किया जाएगा.
छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट के सामने विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का पुतला फूंकते हुए विरोध में नारेबाजी की. छात्रों ने कुलपति पर आरोप लगाया कि परीक्षा अनुभाग में कॉर्डिनेटर पर की गई तैनाती असंवैधानिक है, अगर जल्द इस पद को निरस्त नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
यह भी पढ़ें-सल्ट में मार्चुला एडवेंचर मीट-2021 का आगाज, मंत्री धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ
विवि के छात्र संघ अध्य्क्ष अंकित रावत ने कहा कि ये पद विवि में कभी नहीं रहा. साथ ही ये भी कहा कि हाल में ही प्रो. आरसी भट्ट को आरएसएस का प्रदेश संघ चालक भी बनाया गया है. ऐसे में कॉर्डिनेटर पर उनकी नियुक्ति राजनैतिक लग रही है.